आप अपनी इच्छाओं के संसार के पार जा पाएं या ना जा पाएं, लेकिन वैज्ञानिकों ने पृथ्वी के पार जाकर छुट्टियां मनाने के सपने को सच कर दिखाया है. उद्योगपति एलन मस्त (Elon Musk) की कंपनी Space X का मिशन इंसपिरेशन 4 (Inspiration 4) लॉन्च हो गया.
Trending Photos
नई दिल्ली: आप अपनी इच्छाओं के संसार के पार जा पाएं या ना जा पाएं, लेकिन वैज्ञानिकों ने पृथ्वी के पार जाकर छुट्टियां मनाने के सपने को सच कर दिखाया है. उद्योगपति एलन मस्त (Elon Musk) की कंपनी Space X का मिशन इंसपिरेशन 4 (Inspiration 4) लॉन्च हो गया. इस मिशन में शामिल 4 अंतरिक्ष यात्री इस समय पृथ्वी की कक्षा से बाहर यानी अंतरिक्ष में 3 दिन की छुट्टियां मना रहे है.
सबसे बड़ी बात ये कि इनमें से कोई भी अंतरिक्ष यात्री पेशेवर अंतरिक्ष यात्री (Professional Astronaut) नहीं है. ये सभी अमेरिका (US) के सामान्य नागरिक हैं जिनके पास किसी अंतरिक्ष यात्रा का अनुभव नहीं था. इसे अंतरिक्ष में इतनी दूर जाने वाली पहली ऑल सिविलियन फ्लाइट (All Civilian Flight) कहा जा रहा है. ये फ्लाइट पूरी तरह से स्वायत्त (Autonomous) मोड में है, क्योंकि इसे धरती पर मौजूद Space X के इंजीनियर्स नियंत्रित कर रहे हैं.
यानी इस अंतरिक्ष यान में सवार लोगों को सिर्फ अपनी छुट्टियों का आनंद लेना है. यानी इसे उड़ाने की टेंशन इनकी नहीं है. ये ठीक वैसा ही है जिस तरह आप एक गाड़ी बुक करके कहीं घूमने जाते हैं. तब आप सिर्फ अपनी ट्रिप का आनंद लेते हैं वहीं गाड़ी चलाने करने की जिम्मेदारी ड्राइवर की होती है.
ये अंतरिक्ष यान पृथ्वी से 575 किलोमीटर तक की ऊंचाई पर जाएगा. जबकि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (International Space Station) 408 किलोमीटर की ऊंचाई पर और Hubble Telescope 540 किलोमीटर की ऊंचाई पर है. आखिर बार जब अमेरिका के अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा पर उतरे थे तब किसी इंसान ने International Space Station और Hubble Telescope से भी आगे की यात्रा की थी.
पृथ्वी से अंतरिक्ष तक की इस यात्रा की वो तस्वीरें आप भी देखिए और सोचिए कि जो अंतरिक्ष कभी इंसानों के लिए पहेली था वो कैसे पर्यटन का नया केंद्र बन गया है.