एक कमजोर Password आपकी हर निजी जानकारी को इंटरनेट पर लीक कर सकता है. ऐसे में आपको कंप्यूटर या फोन पर पासवर्ड बहुत सोच समझकर रखना चाहिए. पासवर्ड चुनने के कुछ आसान तरीके हैं. आज आपको इसका आसान फॉर्मूला बता देते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: क्या आप किसी को अपने मोबाइल फोन, अपनी ई-मेल आईडी या फिर अपने लैपटॉप का पासवर्ड बता सकते हैं? वैसे आप में से बहुत सारे लोगों के पासवर्ड तो हम बिना पूछे ही पता लगा सकते हैं. क्योंकि इस वक्त दुनिया के 25 लाख से ज्यादा लोगों का पासवर्ड है, 1 2 3 4 5 6 यानी आपमें से कई लोगों के मोबाइल फोन, ई-मेल आईडी और लैपटॉप तो इसी पासवर्ड से ही खुल जाएंगे. NORDPASS नाम की एक पासवर्ड मैनेजमेंट कंपनी ने वर्ष 2020 के सबसे कमजोर पासवर्ड्स की लिस्ट जारी की है
ये वर्ष 2020 के 10 सबसे कमजोर पासवर्ड हैं और आपको इन्हें जान लेना चाहिए-
-पिछले कई वर्षों की तरह इस वर्ष भी 123456 सबसे कमजोर पासवर्ड्स की लिस्ट में नंबर एक पर है.
-इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है 1 से लेकर 9 तक की गिनती यानी 1 2 3 4 5 6 7 8 9.
-तीसरे नंबर पर है PICTURE ONE.
-बहुत से लोगों ने पासवर्ड की Spelling यानी P a s s w o r d का इस्तेमाल किया है.
-और कई लोगों ने 1 2 3 1 2 3 को अपना पासवर्ड बनाया है.
भूलकर भी ऐसे कमजोर Passwords का इस्तेमाल न करें
लेकिन आप भूलकर भी ऐसे कमजोर Passwords का इस्तेमाल न करें क्योंकि, एक कमजोर Password आपकी हर निजी जानकारी को इंटरनेट पर लीक कर सकता है. ऐसे में आपको कंप्यूटर या फोन पर पासवर्ड बहुत सोच समझकर रखना चाहिए. पासवर्ड चुनने के कुछ आसान तरीके हैं और आज आपको इसका आसान फॉर्मूला बता देते हैं.
- अलग-अलग Websites पर एक ही Username और Password का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
- ऐसा पासवर्ड बनाएं जिसका अनुमान लगाना किसी के लिए भी मुश्किल हो, लेकिन आप उसका इस्तेमाल आसानी से कर पाएं..
- संभव हो तो अपने पासवर्ड में Hash, Dollar, Percentage या फिर Star या Asterisk के साइन का इस्तेमाल करें.
- पासवर्ड कम से कम 8 characters का होना चाहिए.
- एक पासवर्ड में Numbers, Special Characters और Alphabets मिक्स होने चाहिए
पासवर्ड को कहीं लिखकर रखते हैं तो सावधान हो जाइए
आप अगर अपने पासवर्ड को कहीं लिखकर रखते हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि, ऐसा करना भी आपके डेटा और निजी जानकारियों के स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है. आपके फोन या कंप्यूटर का पासवर्ड आपके घर की चाबी की तरह है. जिस तरह आप किसी चोर को अपने घर की चाबी नहीं दे सकते. उसी तरह इंटरनेट पर एक्टिव हैकर्स को अपना पासवर्ड भी नहीं देना चाहेंगे. इसलिए जरूरी है कि आप अपना पासवर्ड बनाते समय सोच समझकर फैसला लें क्योंकि, आपका पासवर्ड जितना ज्यादा स्ट्रॉन्ग होगा. आप इंटरनेट पर उतने ही ज्यादा सुरक्षित रहेंगे.
LIVE TV