DNA With Sudhir Chaudhary: दिल्ली के दंगाई अब ‘पुष्पा’ बनना चाहते हैं?
topStories1hindi1157195

DNA With Sudhir Chaudhary: दिल्ली के दंगाई अब ‘पुष्पा’ बनना चाहते हैं?

DNA With Sudhir Chaudhary: जहांगीरपुरी हिंसा मामले में पुलिस 25 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें 3 आरोपी 18 साल से कम उम्र की है. 18 आरोपी 18 से 35 साल के बीच के हैं. 6 आरोपी 18 से 22 साल के हैं.

DNA With Sudhir Chaudhary: दिल्ली के दंगाई अब ‘पुष्पा’ बनना चाहते हैं?

DNA With Sudhir Chaudhary: आपने अब तक हनुमान जयंती पर दिल्ली में हुए साम्प्रदायिक दंगों के बारे में सुन लिया होगा. लेकिन हम आपको वो तस्वीर दिखाएंगे, जिससे आप ये समझ जाएंगे कि दंगा फैलाने वाले लोगों को इसका कोई पछतावा नहीं है. वो अपनी गिरफ्तारी के बाद भी भारत के कानून और अदालतों को चुनौती दे रहे हैं. इस दंगे के मुख्य आरोपी मोहम्मद अंसार को जब गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली की एक कोर्ट में पेश किया गया तो उसने कैमरों के सामने बेशर्मी से हंसते हुए पुष्पा फिल्म का एक ऐक्ट किया. जिसमें फिल्म का नायक कहता है, वो झुकेगा नहीं. यानी ये आरोपी देश की एक अदालत में खड़ा होकर, भारत के 140 करोड़ लोगों को ये बता रहा था कि वो ना तो इस देश की संवैधानिक व्यवस्था के आगे झुकेगा, ना ही इस देश की अदालतों के आगे झुकेगा और ना ही इस देश के लोकतंत्र को मानेगा. यानी.. दिल्ली के दंगाई अब ‘पुष्पा’ बनना चाहते हैं जो किसी के सामने नहीं झुकता.


लाइव टीवी

Trending news