Trending Photos
मंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) के मंगलुरु (Mangaluru) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉक्टर मास्क (Doctor Refuses To Wear Mask) लगाने से मना कर रहा है और सुपरमार्केट में दुकानदार से बहस कर रहा है. अब ये मामला सोशल मीडिया (Social Media) पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
बता दें कि इस डॉक्टर का नाम श्रीनिवास काक्किलाया है. जब डॉक्टर मास्क न लगाने की बात पर दुकानदार से बहस कर रहा था, तब सुपरमार्केट में लगे सीसीटीवी (CCTV) में इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड हो गया.
ये भी पढ़ें- दर्दनाक! कोरोना ने ले ली पूरे परिवार की जान, 13 घंटे के अंदर माता-पिता और बेटे की मौत
जान लें कि डॉक्टर श्रीनिवास बिना फेस मास्क लगाए हुए सुपरमार्केट में शॉपिंग करने पहुंचे थे. वहां मौजूद एक दुकानदार ने उन्हें मास्क लगाने के लिए कहा तो वो भड़क गए और उलटा दुकानदार से बहस करने लगे.
Karnataka | In a viral video, doctor refuses to wear mask at a supermarket in Mangaluru
"Dr Srinivas Kakkilaya argues with shopkeeper & refused to wear a mask. He even questioned guidelines. Case has been registered," said Mangaluru City CP
(2nd pic: CCTV clip's screen grab) pic.twitter.com/SLNGv3DKj3
— ANI (@ANI) May 20, 2021
मंगलुरु सिटी सीपी ने बताया कि मास्क लगाने को लेकर डॉक्टर श्रीनिवास और दुकानदार के बीच बहस हुई थी. डॉक्टर ने गाइडलाइंस पर भी सवाल उठाए. उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल के बयान पर मचे बवाल के बीच सिंगापुर ने उठाया यह कदम
गौरतलब है कि देशभर में कोरोना का प्रकोप अभी भी जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 2,76,070 कोरोना के नए मामले देशभर में सामने आए हैं और 3,874 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई थी. जबकि 3,69,077 मरीज कोरोना से रिकवर हो गए.
LIVE TV