Trending Photos
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) का कहर एक बार फिर देखने को मिल रहा है और नए मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इस बीच देश में कोरोना वायरस के तीसरे टीके (Coronavirus Vaccine) को लेकर अच्छी खबर आई है और रूस की वैक्सीन स्पूतनिक वी (Sputnik V) के आपात इस्तेमाल की मंजूरी जल्द मिल सकती है.
रूस की स्पूतनिक वी (Sputnik V) कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी के लिए डॉ रेड्डीज लेबोरेटरी ने हाल में ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) के पास आवदेन किया है. हालांकि अभी तक डीसीजीआई से टीका के आपात इस्तेमाल की मंजूरी नहीं मिली है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द अनुमति दी जा सकती है.
ये भी पढ़ें- 1 अप्रैल से महंगा हो जाएगा Health Insurance, जानिए कितना बढ़ेगा आपका प्रीमियम
लाइव टीवी
फार्मा कंपनी डॉ रेड्डीज लेबोरेटरी लिमिटेड ने रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी (Sputnik V) का फेज 3 का ट्रायल पूरा कर लिया है. थर्ड फेज के ट्रायल में 1500 पार्टिसिपेंट्स को शामिल किया गया था. डॉ रेड्डीज लेबोरेटरी के मुताबिक तीसरे फेज का रिजल्ट और डेटा की घोषणा जल्द की जाएगी.
भारत में स्पूतनिक वी (Sputnik V) के थर्ड फेज के ट्रायल का डेटा अभी सामने नहीं आया है, लेकिन रूस में तीसरे फेज के ट्रायल का नतीजा काफी बेहतर रहा था. रूस में स्पुतनिक वी वैक्सीन की डोज दी जा रही है और वहां इसके तीसरी फेज के ट्रायल में वैक्सीन 91.6 फीसदी असरदार साबित हुई थी. तीसरे फेज के ट्रायल में रूस में 19866 वॉलंटियर्स शामिल हुए थे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 24,492 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि इस दौरान 131 लोगों की मौत हुई. इसके बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,14,09,831 पहुंच गए हैं और मरने वालों की संख्या 1,58,856 हो गई है. इससे पहले सोमवार को भी 26 हजार नए मामले दर्ज किए गए थे.