Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) के खिलाफ जंग में डीआरडीओ (DRDO) बड़ा काम कर रहा है. दिल्ली कैंट में अगले रविवार तक डीआरडीओ 500 बेड वाले आईसीयू (ICU) सुविधाओं से लैस अस्पताल की शुरुआत करने जा रहा है. पहले चरण में 7 दिनों के अंदर 250 बैड तैयार किए जाएंगे.
डीआरडीओ (DRDO) द्वारा तैयार किए जा रहे इस अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए सैन्य और अर्धसैनिक बलों द्वारा डॉक्टर प्रदान किए जाएंगे. बता दें, कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. 72.23 प्रतिशत मामले केवल पांच राज्यों- महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल के हैं. देश में संक्रमितों की संख्या करीब साढ़े छह महीने बाद एक बार फिर 10 लाख का आंकड़ा पार कर गई है.
DRDO to set up the #COVID19 hospital with 500 beds equipped with ICU facilities by next Sunday in Delhi Cantt. The first 250 beds would be ready in the first 7 days. Doctors would be provided by both military and paramilitary forces for treating patients: DRDO officials pic.twitter.com/oedGDv2w9k
— ANI (@ANI) April 10, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में संक्रमित 10,46,631 मरीजों में से 45.65 प्रतिशत मरीज पुणे, मुंबई, ठाणे, नागपुर, बेंगलुरु शहरी, नासिक, दिल्ली, रायपुर, दुर्ग और औरंगाबाद में हैं और ये संक्रमण के कुल मामले के 7.93 प्रतिशत हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दस राज्यों - महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में कोविड-19 के रोज आ रहे मामले तेजी से बढ़े हैं और इन राज्यों में संक्रमण के कुल मामलों के 82.82 प्रतिशत मामले हैं. भारत में शनिवार को कोरोना वायरस के 1,45,384 नए मामले आए. इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,32,05,926 पर पहुंच गए हैं.
LIVE TV