तमिलनाडु के वेल्लोर में एक ‘ड्राइवरलेस’ कार सड़कों पर दौड़ती दिखी. पीछे चल रहे एक व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. कार में ड्राइवर के बगल वाली सीट पर एक व्यक्ति बैठा दिख रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: अरबपति एलोन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला (Tesla) अभी भी सेल्फ-ड्राइविंग कारों का परीक्षण ही कर रही है, भारत में ऐसी कारों को अनुमति नहीं मिलेगी इस बाबत सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पहले ही साफ कर चुके हैं. लेकिन इससे इतर एक ‘ड्राइवरलेस’ कार का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख लोग हैरान हैं. वीडियो तमिलनाडु का बताया जा रहा है. कार में कोई भी ड्राइवर नहीं है लेकिन वह दौड़ती दिख रही है.
VIDEO
यह भी पढ़ें: केरल गोल्ड स्मगलिंग केस: दाऊद गैंग से जुड़े तार, NIA जांच में हुआ बड़ा खुलासा
जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें बिना ड्राइवर के दौड़ती कार फिएट प्रतीत हो रही है. दिलचस्प बात यह है कि यात्री सीट पर एक आदमी बैठा है. कार के पीछे गाड़ी चला रहे एक शख्स ने वीडियो शूट किया और बाद में इसे फेसबुक पर शेयर कर दिया. वीडियो में, 'ड्राइवरलेस' कार को लेन बदलते और अन्य वाहनों को ओवरटेक करते हुए देखा जा सकता है.
फेसबुक शेयर करने वाले व्यक्ति ने लिखा है, यह कैसे संभव है?
दो तरफा पैडल सिस्टम की संभावना
कुछ फेसबुक यूजर ने कमेंट किया है कि संभावना है कि वीडियो में यात्री सीट पर बैठा आदमी दो तरफा पैडल सिस्टम के साथ कार चला रहा हो. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि दोनों तरफ पैडल वाली ऐसी कारों का उपयोग ड्राइविंग स्कूलों द्वारा किया जाता है. यात्री की सीट पर बैठे आदमी को स्टीयरिंग व्हील को नियंत्रित करने के लिए अपने दाहिने हाथ का प्रयोग करना होगा.
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि वीडियो में मौजूद शख्स तमिलनाडु के वेल्लोर का मूल निवासी है और उसे कई बार पैसेंजर सीट से ड्राइविंग करते देखा गया है. एक व्यक्ति ने दावा किया कि वह वेल्लोर में उसका पड़ोसी है.