बताया जा रहा है कि क्षितिज और आकाश हिरासत में हैं. NCB उन्हें गिरफ्तार कर सकती है.
Trending Photos
नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस को लेकर शुरू हुई ड्रग्स मामले की जांच का दायरा हर दिन बढ़ता जा रहा है. इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने आज दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश, एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह, धर्मा प्रोडक्शन के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद और अनुभव चोपड़ा से पूछताछ की.
NCB के डिप्टी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा कि अनुभव चोपड़ा और क्षितिज प्रसाद अभी तक एनसीबी के दफ्तर में ही हैं, इन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. अभी तक दोनों हिरासत में हैं. एनसीबी इन्हें गिरफ्तार कर सकती है. क्षितिज प्रसाद के घर से एनसीबी ने तफ्तीश में गांजा बरामद किया था.
दीपिका और मैनेजर से आमने-सामने होगी पूछताछ
शनिवार को दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से NCB के अधिकारी पूछताछ करेंगे. साथ ही दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश (Karishma Prakash) को शनिवार को फिर पूछताछ के लिए NCB गेस्ट हाउस बुलाया गया है. जानकारों का मानना है कि NCB करिश्मा और दीपिका को आमने-सामने बैठकर पूछताछ कर सकती है.
ये भी पढ़ें- डॉक्टर के मुताबिक सुशांत की तस्वीरें गला दबाने से मौत का इशारा करती हैं: वकील का दावा
शनिवार को दीपिका पादुकोण को सुबह 10 बजे NCB ने बुलाया है. उसके बाद साढ़े 10 बजे करिश्मा को NCB गेस्ट हाउस पहुंचने के लिए कहा गया है. वहीं सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को एनसीबी के जोनल ऑफिस में बुलाया गया है.
करिश्मा से NCB के अधिकारियों ने शुक्रवार को 6 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की. सूत्रों के मुताबिक करिश्मा ने 2017 की वॉट्सऐप चैट की बात कबूल की. लेकिन खुद ड्रग्स की बात पर मुकर गई. उसने NCB को बताया कि मैं सिर्फ सिगरेट पीती हूं. उसने कहा कि दीपिका हेल्थ को लेकर बहुत सजग हैं उन्होंने कभी ड्रग्स नहीं ली.
करिश्मा प्रकाश दीपिका पादुकोण के साथ करीब 8 साल से जुड़ी है. जबकि वह करीब 9 साल से क्वान कंपनी में काम कर रही है. इसलिए NCB दीपिका और करिश्मा को आमने-सामने बैठकर पूछताछ करना चाहता है.
करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी
इस बीच करण जौहर ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा है, 'कुछ प्रिंट, इलेक्ट्रॉनक और सोशल मीडिया पर गलत खबर फैलाई जा रही है कि 28 जुलाई 2019 को मेरे घर पर हुई पार्टी में ड्रग्स कंज्यूम किया गया. मैंने 2019 में ही यह साफ कर दिया था कि या आरोप गलत हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'मैं एक बार फिर ये साफ कर देना चाहता हूं कि ये खबरें गलत और बेबुनियाद हैं. मेरे घर हुई पार्टी में किसी तरह के ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं हुआ था.'
उन्होंने क्षितिज प्रसाद के बारे में स्टेटमेंट में कहा है कि मिस्टर क्षितिज रवि प्रसाद ने साल 2019 में धर्मैटिक एंटरटेनमेंट (धर्मा प्रोडक्शन की सिस्टर कंपनी) को एक प्रोजेक्ट के लिए कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर ज्वाइन किया था. हालांकि वह प्रोजेक्ट बंद हो गया.
उन्होंने आखिर में कहा है कि बीते कुछ दिनों से मेरे ऊपर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि मीडिया ऐसी खबरों को दिखाना/छापना बंद कर देगा, नहीं तो मैं लीगल तरीका अपनाने के लिए स्वतंत्र हूं.
करण जौहर का पूरा स्टेटमेंट यहां पढ़ें
NCB से जुड़े सूत्रों का कहना है कि गुरुवार को रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने ये माना कि साल 2018 में उन्होंने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से ड्रग्स को लेकर चैट की थी. रकुल ने कहा कि रिया उनके घर में ड्रग्स छोड़कर चली गई थीं उसी को लेकर दोनों के बीच बात हुई थी. रकुल ने यह भी बताया कि उन्होंने कभी ड्रग्स नहीं लिया है और ना ही वह किसी ड्रग पेडलर को जानती हैं.
Video-