Trending Photos
नई दिल्ली. दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के स्नातक कोर्सेज (Graduation Courses) में एडमिशन के लिए 16 अक्टूबर यानी आज तीसरी कट-ऑफ (DU Third Cut Off) जारी होने जा रही है. जाहिर है ये उन छात्रों के लिए मौका है जिन्हें अब तक डीयू में जगह नहीं मिल पाई है. साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स कोर्सेज में एडमिशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर कट-ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी. इसके साथ ही, डीयू की वेबसाइट के अलावा कॉलेज की कट-ऑफ अपनी साइट पर भी जारी करेंगे. जाहिर है कि छात्र, जारी कट-ऑफ के आधार पर ही एडमिशन के लिए आवेदन कर पाएंगे. आपको बता दें कि तीसरी कट-ऑफ लिस्ट के तहत आवेदन और एडमिशन 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक चालू रहेगा.
गौरतलब है कि दूसरी कट-ऑफ लिस्ट के बाद ही कई कोर्सेज में एडमिशन बंद हो गए थे. दौलत राम कॉलेज (महिला) के हिंदी ऑनर्स, फिलोस्फी ऑनर्स में भी एडमिशन बंद हो चुके थे. वहीं हिंदू कॉलेज में इंग्लिश ऑनर्स, हिंदी ऑनर्स में भी सीट्स फुल हो चुकीं थीं. हिस्ट्री ऑनर्स, फिलॉस्फी ऑनर्स, पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स में भी एडमिशन रुक चुके थे. वहीं किरोड़ीमल के इंग्लिश ऑनर्स और मिरांडा हाउस के इंग्लिश ऑनर्स, हिंदी ऑनर्स, फिलॉस्फी, पॉलिटिकल साइंस में भी एडमिशन क्लोज हो चुके थे.
ये भी पढ़ें: 12वीं क्लास में हो गए थे फेल, गर्लफ्रैंड की शर्त ने बदली किस्मत; जानिए इस IPS अधिकारी की कहानी
दरअसल पहली और दूसरी कट-ऑफ लिस्ट के बीच 0.25 से 1.25 फीसद की मामूली गिरावट हुई थी. ऐसे में तीसरी कट-ऑफ लिस्ट में और ज्यादा गिरावट की संभावना देखी जा रही है. दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में एडमिशन पाने के चाह रखने वाले छात्र admisison.uod.ac.in पर तीसरी कट-ऑफ लिस्ट चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: पत्नी करती थी किसी और से प्यार, प्रेमी से मिलाने के लिए पति ने फिल्मी स्टाइल में दिया तलाक
गौरतलब है कि तीसरी कट-ऑफ के बाद एडमिशन के लिए एक स्पेशल ड्राइव भी चलाई जाएगी, जो कि डीयू में अब तक एडमिशन ना पा सके छात्रों के लिए एक अच्छा मौका होगा. डीयू की ग्रेजुएशन की लगभग 70 हजार सीटों पर अब तक तक 48 हजार से ज्यादा एडमिशन हो चुके हैं.
LIVE TV