Assembly Election 2021 Full Schedule: पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में वोटिंग होगी, जबकि असम में 3 चरणों में चुनाव होंगे. इसके अलावा केरल, तमिलनाडु और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में एक चरण में चुनाव होंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली: 4 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव की तारीखों (Assembly Election 2021 Dates) का ऐलान हो चुका है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा (Sunil Arora) ने अपनी अंतिम प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शुक्रवार को इन तारीखों का ऐलान किया है.
चुनाव आयोग के अनुसार, इस बार सभी चुनावकर्मी फ्रंटलाइन वर्कर्स होंगे, जिन्हें तैनाती से पहले कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) दी जाएगी. ये वॉरियर्स 80 से ज्यादा उम्र के मतदाताओं को बूथ तक ले जाने में मदद करेंगे. इस बार वोटिंग भी 1 घंटे ज्यादा होगी. इसके अलावा कोरोना महामारी के मद्देनजर इस बार ऑनलाइन और ऑफलाइन नामांकन का ऑप्शन दिया गया है. ऑफलाइन नामंकन के वक्त सिर्फ 2 लोगों के साथ जाने की अनुमति होगी. जबकि डोर-टू-डोर कैम्पेन में सिर्फ 5 लोगों को साथ जाने की अनुमति दी गई है. इसके अलावा रोड शो में सिर्फ 5 गाड़ियां का काफिला हो सकता है.
पश्चिम बंगाल (West Bengal Assembly Election 2021 Date) की 294 विधान सभा सीटों पर 8 चरणों में चुनाव होगा. पहला चरण- 27 मार्च, दूसरा चरण- 1 अप्रैल, तीसरा चरण- 6 अप्रैल, चौथा चरण- 10 अप्रैल, पांचवा चरण- 17 अप्रैल, छठा चरण- 22 अप्रैल, सातवां चरण- 26 अप्रैल और आठवां चरण- 29 अप्रैल को होगा. इस दौरान रिटायर्ड पुलिस अधिकारी विवेक दुबे और एम. के. दास को ऑब्जर्वर बनाया गया है. पश्चिम बंगाल में 2016 में 77,413 चुनाव केंद्र थे, जबकि इस बार 1,01,916 चुनाव केंद्र होंगे. 2 मई को रिजल्ट आएगा.
VIDEO
ये भी पढ़ें:- बैरक नंबर-12, कोठरी नंबर 3 में रहेगा नीरव मोदी; जानिए क्या है तैयारी
असम (Assam Assembly Election 2021 Date) की 126 विधान सभा सीटों पर 3 चरणों में चुनाव होगा. पहला चरण- 27 मार्च, दूसरा चरण- 1 अप्रैल और तीसरा चरण- 6 अप्रैल को होगा. असम में 2016 विधान सभा चुनाव में 24,890 चुनाव केंद्र थे, लेकिन 2021 में चुनाव केंद्रों की संख्या 33,530 होगी. 2 मई को रिजल्ट आएगा.
केरल (Kerala Assembly Election 2021 Date) की 140 विधान सभा सीटों पर 6 अप्रैल को वोटिंग होगी. इस दौरान दीपक मिश्रा को ऑब्जर्वर बनाया गया है. केरल में पहले 21,498 चुनाव केंद्र बनाए गए थे, लेकिन इस बार यहां चुनाव केंद्रों की संख्या 40,771 होगी. 2 मई को रिजल्ट आएगा.
ये भी पढ़ें:- देश में अगले दो दिन लोगों को नहीं लगेगी कोरोना वैक्सीन, जानिए क्या है कारण
तमिलनाडु (Tamil Nadu Assembly Election 2021 Date) की 234 विधान सभा सीटों पर 6 अप्रैल को वोटिंग होगी. इस दौरान मधु महाजन और बालाकृष्ण को ऑब्जर्वर बनाया गया है. तमिलनाडु में 2016 विधान सभा चुनाव के दौरान 66,007 चुनाव केंद्र बनाए गए थे, लेकिन इस बार चुनाव केंद्रों की संख्या 88,936 होगी. 2 मई को रिजल्ट आएगा.
पुडुचेरी (Puducherry Assembly Election 2021 Date) की 30 विधान सभा सीटों पर 6 अप्रैल को वोटिंग होगी. 2 मई को रिजल्ट आएगा. इसके अलावा पुडुचेरी में एक उम्मीदवार की चुनावी खर्च सीमा 22 लाख रुपये तय की गई है. हालांकि अन्य राज्यों की तरह यहां वोटिंग सेंटर की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
LIVE TV