ED ने 252 करोड़ का Ambience Tower किया कुर्क, जानें क्या है पूरा मामला
topStories1hindi1625529

ED ने 252 करोड़ का Ambience Tower किया कुर्क, जानें क्या है पूरा मामला

Delhi में बना एंबिएंस टावर, एंबिएंस ग्रुप (Ambience Tower Ambience Group) की कंपनी एंबिएंस टावर्स प्राइवेट लिमिटेड (Ambience Towers Pvt Ltd) से संबंधित है जिसे राज सिंह गहलोत द्वारा प्रमोट किया जा रहा था. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में इस 252 करोड़ रुपये के एंबिएंस टावर कुर्क किया है.

ED ने 252 करोड़ का Ambience Tower किया कुर्क, जानें क्या है पूरा मामला

Money Laundering के एक मामले में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शालीमार बाग में 252.17 करोड़ रुपये के बहुमंजिला व्यावसायिक परिसर एंबिएंस टावर को कुर्क किया है. प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने शुक्रवार को इस इमारत के कुर्की की घोषणा की. ED ने कहा कि दिल्ली स्थित एंबिएंस टावर एंबिएंस ग्रुप की कंपनी एंबिएंस टावर्स प्राइवेट लिमिटेड (Ambience Towers Pvt Ltd) से संबंधित है जिसे राज सिंह गहलोत द्वारा प्रमोट किया जा रहा था.


लाइव टीवी

Trending news