ऐश्‍वर्या से ED की पूछताछ, सदन में जया हुईं नाराज; किसने तोड़ा बच्चन फैमिली का भरोसा
Advertisement
trendingNow11052178

ऐश्‍वर्या से ED की पूछताछ, सदन में जया हुईं नाराज; किसने तोड़ा बच्चन फैमिली का भरोसा

Enforcement Directorate Questioned Aishwarya Rai: अभी तक ज्यादातर लोग ये मानते थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमिताभ बच्चन के बीच काफी नजदीकी रिश्ते हैं. साल 2010 में अमिताभ बच्चन गुजरात टूरिज्म के Brand Ambassador बने थे.

ऐश्वर्या राय बच्चन (फाइल फोटो).

PODCAST

  1. मोदी सरकार के बुरे दिन आने वाले हैं- जया बच्चन
  2. भरोसा टूटने पर कोई आवाज नहीं होती- अमिताभ बच्चन
  3. पनामा पेपर लीक मामले में ऐश्वर्या से हुई पूछताछ

नई दिल्ली: ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) से Panama Papers Leak मामले में पूछताछ हुई. आरोप है कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने पनामा की इस Law Firm के माध्यम से चार कम्पनियों का गठन किया और इन कम्पनियों के डायरेक्टर वो खुद थे. इनमें से तीन कम्पनियां Bahamas में रजिस्टर्ड थीं और एक British Virgin Island में स्थित थी.

ऐश्वर्या राय बच्चन पर क्या हैं आरोप?

आरोप है कि ये चारों ही कम्पनियां टैक्स बचाने के लिए वर्ष 1993 में बनाई गईं थी, जिनका बाजार मूल्य करोड़ों रुपये में बताया जाता है. आरोप है कि अमिताभ बच्चन जिन कम्पनियों में डायरेक्टर पद पर थे, वो कम्पनियां करोड़ों रुपये के Ships का कारोबार कर रही थीं लेकिन बाद में इसमें ऐश्वर्या राय बच्चन की एंट्री हुई.

शादी से पहले ही ऐश्वर्या बनीं अमिताभ की कम्पनी की डायरेक्टर

वर्ष 2005 में जो कम्पनी Virgin Island में रजिस्टर्ड थी, उसका डायरेक्टर अमिताभ बच्चन की जगह ऐश्वर्या राय बच्चन को बना दिया गया. यहां नोट करने वाली बात ये है कि तब तक ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की शादी नहीं हुई थी. इन दोनों की शादी 20 अप्रैल 2007 को हुई. लेकिन आरोप है कि पहले इस कम्पनी में ऐश्वर्या के माता, पिता और भाई को पार्टनर बनाया गया और 2007 आते-आते खुद ऐश्वर्या राय बच्चन इस कम्पनी में शेयर होल्डर बन गईं. और इसके एक साल बाद ये कम्पनी बन्द हो गई.

ये भी पढ़ें- कौन-कौन से देश हैं Tax Haven? यहां काले धन को कैसे किया जाता है सफेद?

अभिषेक बच्चन से भी हो चुकी है पूछताछ

Panama Papers Leak में ये आरोप लगाए गए कि ये कम्पनी असल में एक शेल कंपनी थी यानी फर्जी कंपनी थी, जो केवल टैक्स बचाने के लिए बनाई गई थी. ED इस केस को मनी लॉन्ड्रिंग का केस मान कर जांच कर रहा है. कुछ महीने पहले इसी मामले में ED द्वारा अभिषेक बच्चन से भी पूछताछ की गई थी. सोमवार को जब ऐश्वर्या राय बच्चन दिल्ली में ED के दफ्तर जाने के लिए शायद रास्ते में होंगी, उस समय अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि भरोसा एक ऐसी चीज है, जिसके टूटने पर कोई आवाज तो नहीं आती लेकिन उसकी गूंज जीवन भर सुनाई देती है.

आहत हुए अमिताभ बच्चन!

अमिताभ बच्चन की इन बातों से लगता है कि वो इस घटनाक्रम को लेकर बहुत आहत हैं. अब तक सबको ऐसा ही लगता था कि अमिताभ बच्चन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद नजदीकी रिश्ते हैं. वर्ष 2010 में जब नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, उस समय अमिताभ बच्चन को Gujarat Tourism का Brand Ambassador बनने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे अमिताभ ने सहर्ष स्वीकार लिया था. उस समय गुजरात के प्रचार के लिए उनका एक डायलॉग काफी मशहूर हुआ, कुछ दिन तो गुजारो गुजरात में.

ये भी पढ़ें- पंजाब में बेअदबी का चुनावी कनेक्शन, 8 फोन कॉल्स से कैसे बदल गया सच?

सोमवार को जया बच्चन भी संसद में काफी नाराज दिखीं. हांलाकि उन्होंने सीधे तो इस मामले का जिक्र नहीं किया लेकिन उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के जल्द बुरे दिन आने वाले हैं.

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news