Education Budget 2021: 758 एकलव्य-100 नए सैनिक स्कूल बनाने की घोषणा, जानें एजुकेशन सेक्टर को क्या मिला
Advertisement
trendingNow1839795

Education Budget 2021: 758 एकलव्य-100 नए सैनिक स्कूल बनाने की घोषणा, जानें एजुकेशन सेक्टर को क्या मिला

Education Budget 2021: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट (Budget 2021) में एजुकेशन सेक्टर (Education Sector Budget) को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं. इस दौरान उन्होंने 758 एकलव्य और 100 नए सैनिक स्कूल बनाने का ऐलान किया.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने साल 2021-22 के लिए बजट (Budget 2021) सोमवार (1 फरवरी) को संसद में पेश किया. बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने एजुकेशन सेक्टर (Education Sector Budget) को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को तहे दिल से स्वीकार किया गया है.

  1. निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश किया
  2. एजुकेशन सेक्टर के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं
  3. हायर एजुकेशन कमीशन बनाने की घोषणा

100 सैनिक स्कूल बनाए जाएंगे

बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा, 'देश में 100 नए सैनिक स्कूल (Sainik School) बनाए जाएंगे, इसमें एनजीओ, राज्य सरकारों और प्राइवेट सेक्टर की मदद ली जाएगी.' इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'नेशनल रिसर्च फाउंडेशन बनाया जाएगा. इस पर 50 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे.'

ये भी पढ़ें- Budget 2021: बजट में हुए ये बड़े ऐलान, जानें किस सेक्टर को क्या मिला?

758 एकलव्य स्कूल बनाए जाएंगे

वित्त मंत्री ने कहा, 'आदिवासी इलाकों में 758 एकलव्य स्कूल (Eklavya School) बनाए जाएंगे. एक स्कूल पर 38 करोड़ रुपए खर्च होंगे.' उन्होंने आगे कहा, 'अनुसूचित जातियों के लिए 35 हजार करोड़ रुपये के स्कॉलरशिप दिए गए. इससे चार करोड़ स्टूडेंड को फायदा हुआ. इसके अलावा आदिवासी बच्चों के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप भी लाई जाएगी.'

लाइव टीवी

लेह में बनेगी सेंट्रल यूनिवर्सिटी

बजट में वित्त मंत्री ने निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) लद्दाख में सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा की. उन्होंने कहा, 'लद्दाख के लेह में हायर एजुकेशन (Higher Education) के लिए लेह में सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी.' वित्त मंत्री ने बजट भाषण में हायर एजुकेशन कमीशन बनाने की घोषणा की. इसके लिए कानून में संशोधन किया जाएगा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news