Bhagat Singh Koshyari: राज्यपाल कोश्यारी के बयान पर गरमाई सियासत, अब CM एकनाथ शिंदे ने कह दी ये बात
Advertisement
trendingNow11280819

Bhagat Singh Koshyari: राज्यपाल कोश्यारी के बयान पर गरमाई सियासत, अब CM एकनाथ शिंदे ने कह दी ये बात

Bhagat Singh Koshyari News: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा मुंबई के संबंध में दी गई टिप्पणी से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने असहमति जताई है. आइये आपको बताते हैं सीएम शिंदे ने क्या कहा.

Bhagat Singh Koshyari: राज्यपाल कोश्यारी के बयान पर गरमाई सियासत, अब CM एकनाथ शिंदे ने कह दी ये बात

Eknath Shinde On Bhagat Singh Koshyari's Remarks: महाराष्ट्र में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के बयान पर सियासत गरमाने लगी है. देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे के बाद अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी राज्यपाल के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने शनिवार को कहा कि वह मुंबई के संबंध में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की टिप्पणी से सहमत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि शहर के विकास में मराठी लोगों द्वारा किए गए योगदान को कभी भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल एक संवैधानिक पद पर आसीन हैं और उन्हें अपने बयानों से किसी को भी ठेस न पहुंचाने के प्रति सतर्क रहना चाहिए.

  1. गवर्नर के बयान से शिंदे ने किया किनारा
  2. सीएम ने गवर्नर के बयान पर जताई असहमति

कोश्यारी बयान देकर अकेले पड़े

कोश्यारी ने शुक्रवार शाम यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि मुंबई में गुजराती और राजस्थानी लोग नहीं रहेंगे, तो यहां पैसा नहीं बचेगा और यह देश की आर्थिक राजधानी नहीं रहेगी. इस टिप्पणी को लेकर हुए विवाद के बाद राज्यपाल ने शनिवार को कहा कि उनकी टिप्पणियों को गलत समझा गया है. उन्होंने कहा कि उनका ‘मराठी भाषी लोगों की कड़ी मेहनत को कमतर करने का कोई इरादा नहीं था.’

सीएम शिंदे ने जताई असहमति

शिंदे ने नासिक जिले के मालेगांव में पत्रकारों से कहा, ‘हम (मुंबई के संबंध में) कोश्यारी के विचार से सहमत नहीं हैं. यह उनका निजी विचार है. उन्होंने अब एक स्पष्टीकरण जारी किया है. वह एक संवैधानिक पद पर हैं और उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनकी टिप्पणियों से दूसरों को ठेस न पहुंचे.’ उन्होंने कहा, ‘मराठी समुदाय की कड़ी मेहनत ने मुंबई के विकास और प्रगति में योगदान दिया है. यह एक महत्वपूर्ण शहर है, जिसमें अपार संभावनाएं हैं. देशभर के लोगों के इसे अपना घर बनाने के बावजूद, मराठी लोगों ने अपनी पहचान और गौरव को बरकरार रखा है और इसका अपमान नहीं किया जाना चाहिए.’

जानें शिंदे ने क्या कहा

शिंदे ने कहा कि मुंबई को महाराष्ट्र की राजधानी बनाने के आंदोलन में 105 लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी और शिवसेना के दिवंगत संस्थापक बाल ठाकरे ने शहर की मराठी पहचान को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मुंबई और मराठी लोगों का अपमान कोई नहीं कर सकता. मुंबई शहर ने कई आपदाओं का सामना किया, लेकिन यह कभी नहीं रुकता, यह चौबीसों घंटे काम करता रहता है और हजारों लोगों को रोजगार, आजीविका देता है.’

फडणवीस भी जता चुके हैं असहमति

इस बीच, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने धुले में पत्रकारों से कहा कि मराठी भाषी लोगों का महाराष्ट्र के विकास में अहम योगदान है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यहां तक कि औद्योगिक क्षेत्र में भी मराठी भाषी लोगों ने वैश्विक प्रगति की है. हम राज्यपाल की टिप्पणी से सहमत नहीं हैं.’

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

(इनपुट एजेंसी)

Trending news