Akhilesh Yadav: यादव-मुस्लिम के वोट कहां हटाए गए? चुनाव आयोग ने अखिलेश यादव से मांगे सबूत
Advertisement
trendingNow11413612

Akhilesh Yadav: यादव-मुस्लिम के वोट कहां हटाए गए? चुनाव आयोग ने अखिलेश यादव से मांगे सबूत

Election Commission Notice: अखिलेश यादव ने पिछले महीने चुनाव आयोग पर हर विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम और यादव वोटों के नाम हटाने का आरोप लगाया था. आयोग ने अखिलेश यादव से इस आरोप पर सबूत मांगे हैं.

Akhilesh Yadav: यादव-मुस्लिम के वोट कहां हटाए गए? चुनाव आयोग ने अखिलेश यादव से मांगे सबूत

UP News: चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव से उस आरोप पर सबूत देने को कहा है, जिसमें उन्होंने निर्वाचन प्राधिकरण पर आरोप लगाया था कि इस साल उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान हर विधानसभा सीट की मतदाता सूची से यादव और मुस्लिम समुदायों के मतदाताओं के नाम सामूहिक रूप से हटा दिये गये थे.

'10 नवंबर तक सबूत पेश करें'

चुनाव आयोग ने अखिलेश यादव को लिखे पत्र में कहा है कि वो सपा द्वारा इस संबंध में जिला और राज्य निर्वाचन अधिकारियों के समक्ष की गई शिकायतों के बारे में 10 नवंबर तक क्षेत्रवार सबूत पेश करें. अखिलेश यादव ने पिछले महीने पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए चुनाव आयोग पर हर विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम और यादव वोटों के नाम ‘हटाने’ का आरोप लगाया था.

कोई शिकायत नहीं मिली- EC

जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग ने अखिलेश यादव से कहा था कि उसे किसी भी निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची से 20,000 मतदाताओं के नाम हटाने की कोई शिकायत नहीं मिली है. आयोग ने यह भी कहा कि उसके जिला और राज्य निर्वाचन अधिकारियों ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम सामूहिक रूप से हटाने के बारे में सूचित नहीं किया है.

सभी आरोप निराधार

चुनाव आयोग ने कहा कि सपा के एक उम्मीदवार ने अलीगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची से 10,000 मतदाताओं के नाम हटाने की शिकायत की थी. आयोग ने कहा कि जांच किये जाने पर उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इन आरोपों को ‘निराधार और तथ्यात्मक रूप से गलत’ पाया था. आयोग ने कहा कि चुनावी वर्ष के दौरान मतदाताओं के नामों को खुद से हटाने पर कड़ाई से रोक है.

(इनपुट- भाषा)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news