Trending Photos
नई दिल्ली: चुनाव आयोग (Election Commission) ने यूपी में चुनाव प्रचार (UP Assembly Election 2022) कर रहे तेलंगाना से बीजेपी विधायक टी राजा सिंह (T Raja Singh) को फटकार लगाई है. टी राजा सिंह पर आरोप है कि उन्होंने लोगों को बीजेपी को वोट न देने पर अंजाम भुगतने के लिए धमकाया.
चुनाव आयोग ने टी राजा सिंह सिंह (T Raja Singh) के बयान को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए तेलंगाना के मुख्य चुनाव अधिकारी को कार्रवाई करने का आदेश दिया है. आदेश में कहा गया है कि बीजेपी विधायक के खिलाफ के लिए भारतीय दंड संहिता और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया जाए.
आयोग ने टी राजा सिंह (T Raja Singh) को 72 घंटे तक चुनाव प्रचार में भाग लेने से प्रतिबंधित भी कर दिया है. पाबंदी की यह समय सीमा शनिवार शाम 6 बजे से शुरू हो गई है. इससे पहले चुनाव आयोग ने टी राजा सिंह के बयान वाले वीडियो का संज्ञान लेते हुए उन्हें नोटिस जारी किया था.
नोटिस के मुताबिक टी राजा सिंह (T Raja Singh) ने अपनी टिप्पणी में कहा था, ‘जो लोग भाजपा को वोट नहीं देते हैं उन्हें पता होना चाहिए कि योगी जी ने यूपी में हजारों जेसीबी और बुल्डोजर मंगवा लिए हैं.’
टी राजा सिंह (T Raja Singh) ने टिप्पणी में कहा था, ‘आप जेसीबी और बुल्डोजर का उद्देश्य जानते हैं. अगर आपको यूपी में रहना है, तो आपको योगी-योगी का जाप करना होगा या उत्तर प्रदेश छोड़ना होगा.’ उनके इस बयान पर आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग में शिकायत की गई थी, जिसके बाद अब यह कार्रवाई सामने आई है.
ये भी पढ़ें- UP: तीसरे चरण की 59 सीटों पर वोटिंग कल, अखिलेश समेत इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर
बताते चलें कि यूपी असेंबली के लिए इस बार 7 चरणों में वोटिंग हो रही है. रविवार यानी 20 फरवरी को तीसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. जबकि अंतिम चरण के चुनाव 7 मार्च को होंगे. वहीं मतगणना 10 मार्च को की जाएगी. उसके बाद ही पता चलेगा कि यूपी में इस बार सत्ता किस दल के हाथ लगने जा रही है.
LIVE TV