बंगाल में तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने पर चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी को नोटिस जारी कर दिया है. विभाग ने ममता ने 48 घंटे में लिखित जवाब दाखिल करने के लिए कहा है.
Trending Photos
कोलकाता: चुनाव आयोग (Election Commission) ने बुधवार शाम पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को नोटिस जारी किया है. इसमें ममता से चुनाव प्रचार के दौरान खुलेआम सांप्रदायिक आधार पर वोट मांगने को लेकर 48 घंटे में जवाब मांगा गया है.
वहीं TMC सुप्रीमो को मिले इस नोटिस पर सांसद महुआ मोइत्रा ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने ट्वीट कर पूछा, 'ममता दीदी को बीजेपी की शिकायत पर नोटिस भेजा गया है. लेकिन टीएसमी की उस शिकायत का क्या जिसमें बीजेपी उम्मीदवार की तरफ से कैश बांटने का वीडिया सबूत के तौर पर पेश किया गया था. इसके अलावा बीजेपी की तरफ से कैश कूपन बांटने की शिकायत के मामले का क्या हुआ? जेंटलमेन - कम से कम निष्पक्षता के अंतर को बनाए रखें!'
Mamatadi issued notice by @ECISVEEP on @BJP’s complaint
What about TMC complaints of
1. Video evidence of BJP candidate distributing cash
2. Cash coupons distributed to attend BJP mtng & voteGentlemen - at least keep up the farce of impartiality!
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) April 7, 2021
गौरतलब है कि EC ने ये कार्रवाई केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल की शिकायत पर की है. BJP ने ममता बनर्जी के वोट के लिए मुस्लिमों पर दिए बयान के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता पर इसी बयान के जरिए हमला बोला था. उन्होंने कहा, 'दीदी आपने कहा कि सभी मुसलमान एक हो जाओ, वोट बंटने मत दो. लेकिन अगर हमने ये कहा होता कि सारे हिंदू एकजुट हो जाओ, बीजेपी को वोट दो तो हमें चुनाव आयोग से आठ से दस नोटिस मिल गए होते.'
VIDEO-