जम्मू कश्मीर में समय पर चुनाव करवाना मोदी सरकार के लिए चुनौती: उमर अब्दुल्ला
trendingNow1501937

जम्मू कश्मीर में समय पर चुनाव करवाना मोदी सरकार के लिए चुनौती: उमर अब्दुल्ला

अब्दुल्ला ने कहा कि एक बार को छोड़कर राज्य में 1995-96 से चुनाव निर्धारित अवधि में होते रहे हैं.

जम्मू कश्मीर में समय पर चुनाव करवाना मोदी सरकार के लिए चुनौती: उमर अब्दुल्ला

श्रीनगरः नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में पांच साल के बाद चुनाव करवा पाना कश्मीर के हालात से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निबटने का परीक्षण होगा. अब्दुल्ला ने टि्वटर पर कहा, ‘‘क्या मोदी सरकार अलगावावादी ताकतों और आतंकियों के सामने घुटने टेकेगी जो जम्मू कश्मीर में हमेशा से ही चुनावों में बाधा और देरी पहुंचाते हैं या फिर चुनाव निर्धारित समय पर ही होंगे? यह समय प्रधानमंत्री मोदी के लिए बीते पांच वर्षों में कश्मीर को संभालने की परख का है.’’ 

नॉर्थ कोरिया की ताकतों पर बोले ट्रंप- 'परमाणु हथियार नष्ट करके ज्यादा शक्तिशाली बन सकता है'

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उन मीडिया रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे जिनमें कहा गया था कि भारत के निर्वाचन आयुक्त इस बात का फैसला करेंगे कि क्या राज्य में लोकसभा चुनावों के साथ राज्य के चुनावों भी कराया जाए. अब्दुल्ला ने कहा कि एक बार को छोड़कर राज्य में 1995-96 से चुनाव निर्धारित अवधि में होते रहे हैं.

(इनपुट भाषा)

Trending news