बेकाबू बस ने राहगीरों को रौंदा, 6 लोगों की मौत; 9 घायल
Advertisement
trendingNow11084443

बेकाबू बस ने राहगीरों को रौंदा, 6 लोगों की मौत; 9 घायल

Kanpur Accident: इलेक्ट्रिक बस घंटाघर से टाटमिल की तरफ जा रही थी. तभी बस बेकाबू हो गई और राहगीरों को कुचल डाला. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई.

फोटो साभार- ANI

श्याम तिवारी, कानपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में एक बेकाबू इलेक्ट्रिक बस (Electric Bus) ने राहगीरों को रौंद दिया. बस कई वाहनों को टक्कर मारते हुए डंपर से टकराई. इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 9 घायल हैं, जिन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उनका इलाज जारी है.

  1. दुर्घटना के बाद फरार हो गया ड्राइवर
  2. मौके पर पहुंची कई थानों की फोर्स
  3. तीन घायलों की हालत है गंभीर

टाटमिल चौराहे के पास हुआ हादसा

बता दें कि ये भयानक हादसा कानपुर के बाबूपुरवा (Babu Purwa) थाना इलाके के टाटमिल (Tatmill) चौराहे के पास हुआ. दुर्घटना के बाद हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घायलों को अस्पताल ले जाया गया.

ये भी पढ़ें- सबसे अनोखा चुनाव! यहां एक ही पोस्टर में वोट मांग रहे बीजेपी, BJD और कांग्रेस

प्रियंका गांधी ने हादसे पर जताया दुख

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कानपुर में हुए इस एक्सीडेंट पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'कानपुर से सड़क हादसे का बहुत ही दुखद समाचार प्राप्त हुआ. मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले.'

बस ने कई वाहनों को भी टक्कर मारी

जान लें कि घटना के बाद डीसीपी पूर्वी कानपुर और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. क्रेन की मदद से पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया. आपको बता दें कि घंटाघर से टाटमिल की तरफ जा रही इलेक्ट्रिक बस ने कई वाहनों को टक्कर मार दी. इस दौरान कुछ पैदल जा रहे राहगीर भी बस की चपेट में आ गए. ट्रक से टकराने के बाद बस रुकी और फिर बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें- फेसबुक पोस्ट करने पर हत्या, गिरफ्तार मौलाना के मंसूबे जान पुलिस भी रह गई दंग

गौरतलब है कि पुलिस ने राहत-बचाव कार्य करते हुए कई लोगों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया है. घायलों में तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. डीसीपी पूर्वी ने बताया कि अनियंत्रित बस ने कार और बाइकों को टक्कर मारी. पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली कई थानों का फोर्स मौके पर रवाना किया गया. वहीं एम्बुलेंस से घायलों को अस्पताल भेजा गया. अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. बस ड्राइवर का पता लगाया जा रहा है. हादसे के कारण की जांच की जाएगी.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news