J&K Awantipora Encounter: जम्मू-कश्‍मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, एनकाउंटर में एक आतंकी को मार गिराया
Advertisement

J&K Awantipora Encounter: जम्मू-कश्‍मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, एनकाउंटर में एक आतंकी को मार गिराया

J&K Awantipora Encounter: जम्‍मू-कश्‍मीर में सेना द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन के बीच आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो चुकी है. सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. इससे पहले भी 1 दिसंबर को सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया था. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकियों के सफाए के लिए सुरक्षाबल लगातार सक्रिय हैं. एक बार फिर सुरक्षाबल बड़े सर्च ऑपरेशन में जुटे हुए हैं और इसी दौरान उन्‍होंने एक छिपे हुए आतंकी को मार भी गिराया है. माना जा रहा है कि अभी भी इलाके में एक से दो आतंकी और मौजूद हैं. यह सर्च ऑपरेशन अवंतीपोरा के बड़गाम क्षेत्र में चल रहा है. साथ ही सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. 

  1. अवंतीपोरा के बड़गाम में सेना का सर्च ऑपरेशन  
  2. मुठभेड़ में एक आतंकी को किया ढेर 
  3. एक से दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका 

एक आतंकी ढेर 

कश्‍मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि अवंतीपोरा के बड़गाम इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है और इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार दिया गया है. हालांकि अभी एक से दो आतंकियों के इलाके में मौजूद होने की आशंका है. 

यह भी पढ़ें: PM Modi का ट्विटर अकाउंट थोड़ी देर के लिए हुआ हैक, पीएमओ ने दी जानकारी

सुरक्षाबलों को मिली एक विशेष खुफिया सूचना के बाद इस इलाके में सुरक्षाबलों ने संयुक्‍त तौर पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था, तभी छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आतंकी मारा गया. इससे पहले 1 दिसंबर को भी पुलवामा जिले के कसबयार राजपोरा इलाके में सेना और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस एनकाउंटर में भी हमारे जांबाज सिपाहियों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया था. 

Trending news