Trending Photos
नई दिल्ली: इंसान गुस्से में कब हैवान बन जाता है कि उसे पता ही नहीं चलता है. इसी गुस्से में सेना जैसे सर्वोच्च अनुशासित महकमे में अपनी सेवा दे चुका एक फौजी ऐसा कसाई बन गया कि तीन साल की बच्ची पर भी उसे दया नहीं आई. उसने बच्ची पर धारदार हथियार से हमला किया, लेकिन वो बच गई. कलेजा कंपा देने वाली इस वारदात में चार लोगों की मौत हो चुकी है. पुलिस ने इस मामले में एक महिला को भी हिरासत में लिया है जिस पर इस हैवानियत में आरोपी का साथ देने का शक है.
जान गंवाने वालों में आरोपी की बहू (Daughter In Law) और एक किरायेदार का परिवार है. हत्या के आरोपी मकान मालिक को अपनी पुत्रवधु और किरायेदार के बीच अनैतिक संबंध होने का शक था. शक के बिनाह पर ही पांच लोगों पर धारदार हथियार से हमला किया गया था. जिसमें चार लोगों की मौत हो हई. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पुलिस थाने में जाकर सरेंडर कर दिया था.
ये भी पढ़ें - Karnataka: स्वादिष्ट चिकन फ्राई नहीं बना पाई पत्नी, शख्स ने हत्या कर शव को झील में फेंका
आरोपी के मुंह से हत्या की बात कुबूल करते ही पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया. गुरुग्राम में हुए 4 लोगों की हत्या पर इलाके के डीसीपी दीपक सारण (Gurugram DCP Deepak Saran) ने कहा शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है. इस मामले की छानबीन की जा रही है.
LIVE TV