EXCLUSIVE: महंत नरेंद्र गिरि के सुसाइड रूम का पहला वीडियो आया सामने
Advertisement
trendingNow1992135

EXCLUSIVE: महंत नरेंद्र गिरि के सुसाइड रूम का पहला वीडियो आया सामने

ZEE NEWS के पास महंत नरेंद्र गिरि के सुसाइड रूम का पहला वीडियो है. जिसमें महंत का पार्थिव शरीर जमीन पर दिखाई दे रहा है. 

EXCLUSIVE: महंत नरेंद्र गिरि के सुसाइड रूम का पहला वीडियो आया सामने

नई दिल्ली: महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद का एक EXCLUSIVE वीडियो सामने आया है. ये वीडियो बाघंबरी मठ में पुलिस के पहुंचने के बाद का है. इस वीडियो में फर्श पर महंत का शव दिखाई दे रहा है. वीडियो में आईजी केपी सिंह इस बाबत मठ में रहने वाले शिष्यों से पूछताछ करते भी दिख रहे हैं. ये वीडियो 1.45 मिनट का है.

  1. महंत नरेंद्र गिरि के सुसाइड रूम का पहला वीडियो 
  2. वीडियो ने खड़े किए कई सवाल
  3. वीडियो में चलता दिखा पंखा, रस्सी के तीन टुकड़े

वीडियो में क्या है? 

वीडियो शुरू होते ही महंत नरेंद्र गिरि का शव फर्श पर पड़ा नजर आता है और बगल में ही महंत के कथित सुसाइड नोट में उत्तराधिकारी बताए गए बलबीर गिरि खड़े नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें- मौत से पहले महंत नरेंद्र गिरि ने बनाया था वीडियो, जानें सुसाइड नोट में क्या?

वीडियो के अगले फ्रेम में एक फोटोग्राफर और एक दरोगा नजर आ रहे हैं इसके बाद कैमरा कमरे में पड़े बिस्तर और वहां सजाई गईं तस्वीरों व सर्टिफिकेट की ओर घूमता है. 

देखें पूरा वीडियो

अगले फ्रेम में कैमरा कमरे में लगे पंखे की तरफ किया जाता है, जिसमें पंखा चलता हुआ दिखाई देता है. पंखे की रॉड जिस चुल्ले में फंसी होती है, इसी चुल्ले में पीले रंग की नायलॉन की उस रस्सी का एक हिस्सा भी फंसा नजर आता है, जिससे बनाए गए फंदे पर महंत का शव लटका मिला.

VIDEO-

ये भी पढ़ें- DNA: Mahant Narendra Giri को दी गई समाधि का आध्यात्मिक विश्लेषण

रस्सी के तीन टुकड़े कैसे हुए? 

वीडियो में फर्श पर मृत पड़े महंत के गले में रस्सी का एक टुकड़ा भी फंसा दिखाई देता है कुछ ही देर बाद आईजी केपी सिंह कमरे के दरवाजे पर खड़े महंत के शिष्यों से यह पूछताछ करते नजर आते हैं कि पंखा चल रहा था या इसे किसी ने चलाया.

इस पर सुमित नाम का शिष्य पहले यह कहता है कि पंखा उसने चलाया लेकिन जब आईजी उससे इस बारे में पूछते हैं तो वह इसका जवाब न देकर अन्य बातें बताने लगता है. वीडियो में सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि महंत ने जिस रस्सी से फांसी लगाई, उसके तीन हिस्से कैसे हुए.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news