हाथरस केस से जुड़े 10 वीडियो 'सबूत', क्या UP पुलिस छिपा रही है घटना का सच?
Advertisement
trendingNow1757448

हाथरस केस से जुड़े 10 वीडियो 'सबूत', क्या UP पुलिस छिपा रही है घटना का सच?

हम आपको हाथरस की घटना से जुड़े 10 एक्सक्लूसिव वीडियो सबूत दिखाएंगे, जो इस दिल दहलाने वाली वारदात के गुनहगारों का सच देश के सामने रखेंगे. इस वीडियो में पीड़ित लड़की की मां का दर्द है तो पुलिस प्रशासन का संवेदनहीन रवैया भी. 

हाथरस केस से जुड़े 10 वीडियो 'सबूत', क्या UP पुलिस छिपा रही है घटना का सच?

नई दिल्ली: भारतीय संस्कृति का सूत्रवाक्य है कि यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता. यानी जहां महिलाओं का सम्मान किया जाता है, वहां देवताओं का निवास होता है. हमारी परंपरा महिलाओं का सम्मान करना सिखाती है. लेकिन दुर्भाग्यवश 21वीं सदी के भारत में भी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. हाथरस में 19 साल की लड़की से गैंगरेप की घटना ने देश को हिला कर रख दिया है. पीड़िता के साथ जिस तरह की बेरहमी की गई, उससे पूरे देश में आक्रोश है.

हम आपको हाथरस की घटना से जुड़े 10 एक्सक्लूसिव वीडियो सबूत दिखाएंगे, जो इस दिल दहलाने वाली वारदात के गुनहगारों का सच देश के सामने रखेंगे. इस वीडियो में पीड़ित लड़की की मां का दर्द है तो पुलिस प्रशासन का संवेदनहीन रवैया भी. 

इधर, हाथरस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी से बातचीत की है. सीएम योगी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा, 'पीएम ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.' योगी सरकार ने मामले की जांच के लिए गृह सचिव की अध्यक्षता में SIT बनाई है. SIT में एक महिला अधिकारी भी शामिल होंगी. 

ये भी पढ़ें- हाथरस गैंगरेप केस: पीएम मोदी ने सीएम योगी से की बात, कड़ी कार्रवाई करने को कहा

बता दें कि बीती रात गैंगरेप पीड़ित लड़की का अंतिम संस्कार किया गया. परिवार का आरोप है कि पुलिस ने बिना बताए अंतिम संस्कार कर दिया. युवती के साथ 14 सितंबर को चार लोगों ने हाथरस के एक गांव में सामूहिक बलात्कार किया था. उसे अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसकी हालत और खराब होने के बाद उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भेजा गया, जहां उसने मंगलवार को दम तोड़ दिया.

हाथरस घटना पर ZEE NEWS के सवाल
सवाल नंबर- 1 
14 सितंबर को FIR, गिरफ्तारी में 5 दिन क्यों लगाए? 

सवाल नंबर - 2 
आरोपी संदीप की गिरफ्तारी पहले क्यों नहीं की गई? 

सवाल नंबर - 3
पीड़िता का बयान 22 सितंबर को क्यों लिया गया? 

सवाल नंबर- 4
हाथरस-अलीगढ़-दिल्ली तक पीड़ित को किस अवस्था में रेफर किया गया? 

सवाल नंबर- 5
हालत कितनी गंभीर थी, किन चोटों के कारण पीड़ित की मौत हुई?

सवाल नंबर- 6
चोट गंभीर तो दिल्ली रेफर करने में 14 दिन की देरी क्यों? 

सवाल नंबर- 7
पीड़ित के रेप के बयान के बाद FSL की रिपोर्ट का इंतज़ार क्यों? 

सवाल नंबर- 8
परिवार को बताए बिना पुलिस ने क्यों किया अंतिम संस्कार?

सवाल नंबर- 9
हाथरस मामले में पुलिस ने बार-बार बयान क्यों बदला?

सवाल नंबर- 10
यूपी पुलिस न्याय दे पाएगी या फिर CBI जांच की जरूरत है?

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news