हाल ही में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के स्पीति वैली (Spiti Valley) में हिमालयन सीरो नजर आया है. ये प्रजाति अब तक विलुप्त मानी जाती थी, लेकिन वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट्स ने एक बार फिर इसे स्पीति घाटी में देखा है.
Trending Photos
शिमला: भारत में विलुप्त हो चुकी प्रजातियों में से एक हिमालयन सीरो (Himalyan Serow) फिर एक बार सामने आई है. इस जानवर को पहले विलुप्त हो चुके जानवरों की सूची में शामिल कर दिया गया था. एक बार फिर दिखकर हिमालयन सीरो नें इलाके के वनजीव विशेषज्ञों को हैरानी में डाल दिया है. ये दुर्लभ जानवर हिमाचल प्रदेश की स्पीति वैली (Spiti Valley) में पाया गया है.
हिमालयन सीरो बकरी की एक दुर्लभ प्रजाति है. इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंसर्वेशन फॉर नेचर ने हिमालयन सीरो (Himalyan Serow) को वन्य जीव विलुप्त की सूची में शामिल किया था. इतना ही नहीं इस जानवर को क्राइसिस (Crises) के नजदीक होने वाले जानवरों की सूची में रखा गया था.
वन विभाग अधिकारी अनिल ठाकुर के मुताबिक कि यह दुर्लभ प्रजाति हिमालयन सीरो (Himalyan Serow), कुल्लू (Kullu) जिले के ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क (Great Himalayan national Park) और चंबा के कुछ ऊपरी क्षेत्रों में कैमरा ट्रैप में देखी गई थी.
देखें वीडियो: Himachal की स्पीति घाटी में दिखा दुर्लभ Himalayan Serow, पहली बार हुआ कैमरे में कैद
वाइल्डलाइफ बोर्ड के मुताबिक ये हिमालयन सीरो नजदीक की 'रूपी भाभा' वाइल्डलाइफ सैंचुरी से भटक कर आया है. कोल्ड डेजर्ट में इस प्रजाति की ये पहली तस्वीर है.
LIVE TV