Odisha Train Accident: पटरी पर दौड़ी मौत! चश्मदीद बोले- अचानक ट्रेन डगमगाई और लग गया लाशों का अंबार
Advertisement
trendingNow11722862

Odisha Train Accident: पटरी पर दौड़ी मौत! चश्मदीद बोले- अचानक ट्रेन डगमगाई और लग गया लाशों का अंबार

हादसे के वक्त कोरोमंडल एक्सप्रेस में मौजूद चश्मदीद ने बताया कि वो जनरल बोगी में सफर कर रहे थे और वो शालिमार से चेन्नई जा रहे थे. भागलपुर के रहने वाले उमाशंकर ने बताया कि ट्रेन में उनकी आंख लग गई थी, वो नींद में थे. अचानक ऐसा लगा कि ट्रेन पटरी से उतर चुकी है और उसी पल पूरी ट्रेन डगमगा गई. इसके बाद बोगियां एक दूसरे पर चढ़ गईं.

Odisha Train Accident: पटरी पर दौड़ी मौत! चश्मदीद बोले- अचानक ट्रेन डगमगाई और लग गया लाशों का अंबार

ओडिशा के बालासोर में कल यानी शुक्रवार को हुए रेल हादसे में मरने वालों की संख्या 288 पहुंच गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है. बालासोर रेल हादसे पर पीएम मोदी ने हाईलेवल मीटिंग की है. बैठक में हादसे की जगह चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा की गई. पीएम मोदी आज खुद भी हादसे की जगह जाने वाले हैं. हादसे से जुड़ी कहानियां रोंगटे खड़े करने वाली हैं. अस्पताल में मौजूद चश्मदीदों ने दिल दहला देने वाले मंजर को बयां किया.

वहीं, मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि बालासोर में मालगाड़ी एक स्टेशन के साइड ट्रैक पर खड़ी थी लेकिन उसके तीन से चार डिब्बे अभी भी मेन ट्रैक से हटे नहीं थे और इसी ट्रैक पर कोरोमंडल एक्सप्रेस आई और हादसा हो गया.

हादसे के वक्त कोरोमंडल एक्सप्रेस में मौजूद चश्मदीद ने बताया कि वो जनरल बोगी में सफर कर रहे थे और वो शालिमार से चेन्नई जा रहे थे. भागलपुर के रहने वाले उमाशंकर ने बताया कि ट्रेन में उनकी आंख लग गई थी, वो नींद में थे. अचानक ऐसा लगा कि ट्रेन पटरी से उतर चुकी है और उसी पल पूरी ट्रेन डगमगा गई. इसके बाद बोगियां एक दूसरे पर चढ़ गईं.

वहीं, कोरोमंडल एक्सप्रेस में सवार अनुभव दास नाम के एक व्यक्ति ने खुद को खुशकिस्मत बताते हुए कहा कि इस हादसे में 3 ट्रेनें शामिल थीं- कोरोमंडल एक्सप्रेस 12841, यशवंतपुर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी. कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई और बगल में लूप ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई. इसके बाद पटरी से पटले डिब्बे से यशवंतपुर एक्सप्रेस की भी टक्कर हो गई.

उन्होंने कहा, ‘यशवंतपुर एक्सप्रेस के जनरल बोगी के 3 डिब्बे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, कोरोमंडल एक्सप्रेस के जनरल, स्लीपर, एसी3 टियर और एसी2 टियर श्रेणी के लगभग 13 डिब्बे पूरी तरह से तबाह हो गए.’

उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आपबीती शेयर करते हुए कहा कि उन्होंने रेलवे ट्रैक पर करीब 250 लोगों के शव बिखरे देखे. हर तरफ खून बिखरा हुआ था. लाशों का अंबार लगा हुआ था. इस हासदे को कभी नहीं भूला जा सकता.

हादसे से जुड़े बड़े अपडेट
- अभी तक 288 लोगों की मौत, 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
- मौके पर एनडीआरएफ, सेना, प्रशासन और स्थानीय लोग रेस्क्यू में जुटे.
- रेल हादसे पर पीएम मोदी की हाईलेवल मीटिंग हुई.
- पीएम ने की रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा की.
- बैठक में गृह मंत्री, गृह सचिव शामिल हुए.
- पीएम मोदी बालासोर के लिए रवाना हो चुके हैं.
- रेल हादसे में घायल लोगों से मिलेंगे पीएम मोदी.
- हादसे की जगह पर 2 केंद्रीय मंत्री पहले से मौजूद हैं.
- घटनास्थल पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद.
- शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद हैं.
- मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी घटनास्थल पर मौजूद हैं.
- मुख्यमंत्री ममत बनर्जी भी मौके पर पहुंच चुकी हैं.

Trending news