Love Story: UP के लड़के को स्वीडिश लड़की से FB पर हुआ प्यार, 10 साल चली लव स्टोरी; फिर ऐसे हुई शादी
topStories1hindi1548537

Love Story: UP के लड़के को स्वीडिश लड़की से FB पर हुआ प्यार, 10 साल चली लव स्टोरी; फिर ऐसे हुई शादी

Facebool Love Story: यूपी के एटा में अनोखी शादी देखने को मिली, जहां सात समंदर पार स्वीडन से पहुंची फेसबुक प्रेमिका ने अपने प्रेमी से भारतीय संस्कृति के हिसाब से शादी रचाई. अब इस जोड़े को देखने के लिए आसपास के लोग बड़ी तादात में पहुंच रहे हैं.

Love Story: UP के लड़के को स्वीडिश लड़की से FB पर हुआ प्यार, 10 साल चली लव स्टोरी; फिर ऐसे हुई शादी

Desi Dulha Videsi Dulhan Love story: कहते हैं प्यार एक बेहद खूबसूरत एहसास होता है जिसमें प्यार करने वाले न जात-पात को मानते हैं, ना सरहदों को पहचानते हैं. अगर दिल से प्यार हो जाता है तो फिर दुनिया का कोई रिश्ता अच्छा नहीं लगता है. आपने भी ऐसे कुछ किस्से देखे और सुने होंगे जहां किसी देशी लड़के या लड़की ने दूसरे देश के पार्टनर को पसंद किया और बाद में उनका रिश्ता शादी में बदल गया. अब उत्तर प्रदेश के एटा शहर के एक कस्बे में ठीक ऐसा ही अनोखा रिश्ता इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है.


लाइव टीवी

Trending news