अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, ‘मैं पार्टियों से किसानों के मुद्दे पर गंदी राजनीति नहीं करने की अपील करता हूं. ये कानून किसान विरोधी और आम आदमी विरोधी हैं और कुछ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए हैं. इन कानूनों से जमाखोरी के जरिये बहुत महंगाई बढ़ेगी.’
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi Chief Minister) और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को किसानों का समर्थन करते हुए अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक दिन का उपवास रखा. सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने तीन नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ उपवास रखा था. इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की कि वे जहां पर हैं, वहीं पर किसानों के समर्थन में उपवास रखें और भरोसा जताया कि अंत में किसानों की जीत होगी. मुख्यमंत्री ने आम आदमी पार्टी (आप) के स्वयंसेवकों, समर्थकों और देश के लोगों से किसानों के आंदोलन में शामिल होने की अपील की.
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट किया, ‘उपवास पवित्र होता है. आप जहां हैं, वहीं हमारे किसान भाइयों के लिए उपवास कीजिए. प्रभु से उनके संघर्ष की सफलता की प्रार्थना कीजिए. अंत में किसानों की अवश्य जीत होगी.’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नए कृषि कानूनों (Farm Laws) को ‘किसान विरोधी और आम आदमी विरोधी’ करार देते हुए सोमवार को कहा कि इनसे बेतहाशा महंगाई बढ़ेगी और इससे केवल कुछ पूंजीपतियों को फायदा होगा.
प्रदर्शनकारी किसानों (Farmers) के समर्थन में आम आदमी पार्टी के दफ्तर में एक दिन के अनशन में शामिल हुए केजरीवाल ने कहा कि नए कृषि कानून ‘महंगाई को लाइसेंस’ देने वाले हैं.
किसान नेताओं ने सोमवार को केंद्र के नये कृषि कानूनों (New Farm Laws) के खिलाफ एक दिन की भूख हड़ताल की और कहा कि बाद में शाम को सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन होंगे.
Corona की वजह से नहीं होगा संसद का शीतकालीन सत्र, जनवरी 2021 में होगा Budget Session
केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह कानून कहता है कि लोग जितना चाहें, जमाखोरी कर सकते हैं.
उन्होंने कहा, ‘मैं पार्टियों से किसानों के मुद्दे पर गंदी राजनीति नहीं करने की अपील करता हूं. ये कानून किसान विरोधी और आम आदमी विरोधी हैं और कुछ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए हैं. इन कानूनों से जमाखोरी के जरिये बहुत महंगाई बढ़ेगी.’
केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि इन कानूनों की वजह से गेहूं आने वाले सालों में चार गुना महंगा हो जाएगा.