Farmers Protest: किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च, राकेश टिकैत ने दी 2024 तक आंदोलन की चेतावनी
Advertisement
trendingNow1822930

Farmers Protest: किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च, राकेश टिकैत ने दी 2024 तक आंदोलन की चेतावनी

नए कृषि कानूनों (New Agriculture Laws) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों (Farmers Protest) ने गुरुवार को दिल्ली के चारो तरफ ट्रैक्टर मार्च निकाला. किसानों ने कहा कि यह 26 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर परेड का रिहर्सल है.

किसानों का प्रदर्शन 43वें दिन भी जारी है.

नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों (New Agriculture Laws) के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन (Farmers Protest) 43वें दिन भी जारी है और दिल्ली की तमाम सीमाओं पर डटे किसानों ने गुरुवार को दिल्ली के बाहरी इलाकों में ट्रैक्टर मार्च निकाला. किसानों ने ट्रैक्टर मार्च सिंघु बॉर्डर से टीकरी, टीकरी से शाहजहांपुर, गाजीपुर से पलवल और पलवल से गाजीपुर तक निकाला. किसानों इसे 26 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर परेड का रिहर्सल बता रहे हैं. बता दें कि किसानों ने गणतंत्र दिवस पर दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में टैक्टर परेड निकालने की चेतावनी दी है.

  1. किसानों का प्रदर्शन 43वें दिन भी जारी है
  2. किसानों ने दिल्ली के चारों तरफ निकाला ट्रैक्टर मार्च
  3. राकेश टिकैत ने कहा- मांग पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन

2024 तक आंदोलन को हैं तैयार किसान

ट्रैक्टर रैली के दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि किसानों का प्रदर्शन कानून वापसी तक जारी रहेगा. हम मई 2024 तक आंदोलन के लिए तैयार हैं. जब तक सरकार हमारी मांगें नहीं मान लेगी, तब तक हमारा आंदोलन खत्म नहीं होगा.

किसान रैली की जानकारी देते हुए कहा था कि कि ट्रैक्टर रैली का एक जत्था डासना से अलीगढ़ वाले रुट पर जाएगा, जबकि दूसरा जत्था नोएडा से पलवल रूट पर जाएगा. हमने प्रशासन को अपने रूट के बारे में बता दिया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ट्रैक्टर मार्च दिल्ली में प्रवेश नहीं करेगा और डासना व पलवल तक यात्रा करने के बाद संबंधित सीमाओं पर समाप्त होगा.

लाइव टीवी

8 जनवरी को होनी है 8वें दौर की बातचीत

कृषि कानूनों (Agriculture Laws) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों और सरकार के बीच सोमवार को हुई सातवें दौर की वार्ता भी बेनतीजा रही थी. किसान संगठन बैठक में कानूनों को पूरी तरह रद्द करने की मांग पर अड़े रहे, जबकि सरकार कानूनों की खामियों वाले बिंदुओं पर चर्चा करना चाह रही थी. किसानों और सरकार के बीच अगले दौर की बातचीत 8 जनवरी को होगी.

छठे दौर की बातचीत में इन मुद्दों पर बनी थी बात

किसानों और केंद्र सरकार के बीच 30 दिसंबर को हुई छठे दौर की बाचतीच में बिजली दरों में वृद्धि और पराली जलाने पर दंड को लेकर किसानों की चिंताओं को हल करने के लिए कुछ सहमति बनी, लेकिन दो बड़े मुद्दों पर गतिरोध बना रहा. किसानों की मांग है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी दी जाए और तीनों नए कृषि कानूनों को रद्द किया जाए.

सुप्रीम कोर्ट में 11 जनवरी को होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बुधवार (6 जनवरी) को कृषि कानूनों को रद्द करने और किसानों के प्रदर्शन के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई को 11 जनवरी तक स्थगित कर दिया. चीफ जस्टिस एस ए बोबडे की बेंच ने कहा कि हम किसानों की स्थिति को समझ रहे हैं. इसके साथ ही कोर्ट ने सरकार से कहा कि स्थिति में कोई सुधार नहीं है.

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news