Delhi: ITO के पास लगी आग, मौके पर पहुंची Fire Brigade; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Advertisement
trendingNow1832837

Delhi: ITO के पास लगी आग, मौके पर पहुंची Fire Brigade; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Delhi Fire: दिल्ली में आईटीओ (ITO) के पास बिल्डिंग में आग लगने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को सूचना दी गई. इस समय फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग बुझाने का काम कर रही हैं.

दिल्ली में आईटीओ के पास लगी आग.

नई दिल्ली: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार तड़के आईटीओ के पास अचानक एक बिल्डिंग में आग लग गई. जिसके बाद आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई. हालांकि अभी तक किसी के मारे जाने या घायल होने की सूचना नहीं आई है. आग पर काबू पा लिया गया है.

बता दें कि जैसे ही दिल्ली (Delhi) में आईटीओ (ITO) के पास बिल्डिंग में आग लगी, वैसे ही फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को सूचना दी गई. इसके बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का काम शुरू किया.

जान लें कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने में कामयाबी हासिल की. इस दौरान आसपास के इलाके को भी खाली करवाया गया.

इस बीच एक सिक्योरिटी गार्ड का रेस्क्यू किया गया, जो आईटीओ के पास इंजीनियर भवन की छत पर फंस गया था. फायर ब्रिगेड की टीम ने सिक्योरिटी गार्ड की जान बचा ली है.

ये भी पढ़ें- युवती का रेप कर बनाया वीडियो, 7 साल तक करता रहा ब्लैकमेल; जबरन की शादी

आग लगने से किसी के भी आहत होने की सूचना नहीं मिली है और आग पर काबू पा लिया गया है. फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट ने इसकी जानकारी दी है. बिल्डिंग में यह आग एक मीटर बोर्ड से लगी थी.

दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, 'हमें सुबह साढ़े आठ बजे के करीब आईटीओ के इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स की बिल्डिंग के मीटर बोर्ड में आग लगने की सूचना मिली. कुल 12 दमकल कर्मी मौके पर भेजे गए. आग बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर लगी थी.'

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news