कठुआ और उन्नाव रेप पर बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेसी इन मुद्दों पर स्वार्थ की राजनीति कर रही है.
Trending Photos
नई दिल्ली : कठुआ गैंगरेप और उन्नाव रेप केस को लेकर केंद्र सरकार पर चौतरफा हमले हो रहे हैं. इन हमलों को लेकर बीजेपी ने पलटवार करते हुए देश में माहौल खराब करने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. बीजेपी प्रवक्ता और सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि आप उनका (कांग्रेस) प्लान देख सकते हैं, पहले वे अल्पसंख्यक-अल्पसंख्यक चिल्ला रहे थे, उसके बाद दलित-दलित और अब 'महिला-महिला' चिल्ला रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की साजिश है कि राज्य सरकार के मुद्दों पर केंद्र को घेरा जा रहा है और राज्य सरकारों द्वारा की जा रही कड़ी कार्रवाइयों को नजरंदाज किया जा रहा है.
कठुआ गैंगरेप पर टिप्पणी करते हुए मीनाक्षी लेखी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस मामले में पूरी तरह के जांच करने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
गुमराह किया गया मंत्रियों को
सांसद लेखी ने कठुआ बलात्कार एवं हत्या मामले में पुलिस जांच के खिलाफ रैली में शामिल होने वाले पार्टी के दो मंत्रियों का बचाव करते हुए कहा कि इन्हें प्रदर्शन में शामिल होने को लेकर गुमराह किया गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दल इन घटनाओं पर खतरनाक राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कठुआ में विरोध-प्रदर्शन को आगे बढ़ाने वाले जम्मू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएस स्लाथिया साल 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के पोलिंग एजेंट थे.
You see their plan, first shout 'minority minority', then 'Dalit Dalit', and now 'women women' and then try to somehow fix blame of state issues on the centre. All this while ignoring the strict action being taken by state govts: Meenakshi Lekhi,BJP pic.twitter.com/mR98YPQN1z
— ANI (@ANI) 13 अप्रैल 2018
सांप्रदियक रंग दे रही है कांग्रेस
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा रेप कांडों पर बुलाए कैंडल मार्च पर उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों द्वारा इस तरह के विरोध-प्रदर्शन कर मामलों को सांप्रदायिकता का रंग देने की कोशिश की जा रही है. मीनाक्षी लेखी ने कहा कि 1984 के दंगों में महिलाओं पर खूब अत्याचार हुए, लेकिन किसी ने कोई कैंडल मार्च नहीं निकाला. राजनीतिक स्वार्थ के लिए अपनी सुविधा के अनुसार मुद्दों को उठाया जा रहा है, इस तरह की राजनीति बंद होनी चाहिए. उन्नाव रेप पर बीजेपी सांसद ने कहा कि यह घटना 10 महीने पहले हुई थी. पुलिस को दिए बयान में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का कहीं भी नाम नहीं है. पीड़िता ने प्रधानमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था, तभी से पूरे मामले पर कार्रवाई हो रही है.