स्पीकर Om Birla से मिलीं वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman, ये मंत्री भी करेंगे मुलाकात
Advertisement
trendingNow1944207

स्पीकर Om Birla से मिलीं वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman, ये मंत्री भी करेंगे मुलाकात

वित्त मंत्री ने लोक सभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की है. इसी तरह मोदी कैबिनेट के कुछ अन्य मंत्री भी आज उनके आवास पर मुलाकात करेंगे. संसद के अगले सत्र से पहले हुई इन मुलाकातों को काफी अहम माना जा रहा है. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) से मिलने पहुंची हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्पीकर के घर जाकर उनसे मुलाकात की है. इस दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड और पंकज चौधरी भी उनके साथ मौजूद थे. बताया जा रहा है कि इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बीच अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई. 

  1. मंत्रियों की स्पीकर से मुलाकात जारी
  2. वित्त मंत्री ने की प्रमुख मुद्दों पर चर्चा
  3. शाम तक चलेगा भेंट का ये कार्यक्रम

मंत्रालय की प्रगति की उम्मीद

मुलाकात के दौरान स्पीकर ने ये आशा जताई है कि निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में वित्त मंत्रालय देश की प्रगति में आगे भी अहम भूमिका निभाएगा. बताते चलें कि आज कई अन्य कैबिनेट मंत्री भी लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे. इन मंत्रियों में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, ऊर्जा मंत्री राजकुमार सिंह का नाम भी शामिल है. वहीं कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goel) भी आज शाम लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात करने आएंगे. 

ये भी पढे़ं- Sharad Pawar ने PM Modi से की मुलाकात, क्या Maharashtra की राजनीति में होने वाला है बड़ा उलटफेर

कुछ दिन पहले हुआ मोदी कैबिनेट का विस्तार

अभी चंद दिनों पहले ही मोदी सरकार की कैबिनेट में विस्तार हुआ था. जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्बानंद सोनोवाल, अनुराग ठाकुर, किरण रिजिजू, हरदीप सिंह पुरी समेत 15 मंत्रियों को केंद्रीय कैबिनेट में शामिल किया गया वहीं 28 को राज्य मंत्री बनाया गया है. बीते साल पार्टी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी इस दौरान कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला वहीं एलजेपी के पशुपति पारस ने भी मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. इसी तरह अश्विनी वैष्णव, राज कुमार सिंह को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी.

LIVE TV

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news