Trending Photos
गांधीनगर: गुजरात (Gujarat) के मेहसाणा जिले (Mehsana) में नेताजी के शादी समारोह में दावत खाना लोगों को भारी पड़ गया. दावत खाने के बाद 1200 से ज्यादा लोग बीमार (Food Poisoning) पड़ गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ गया.
मेहसाणा के पुलिस अधीक्षक (SP) पार्थराज सिंह गोहिल ने बताया कि यह घटना शुक्रवार देर रात विसनगर तालुका के सावला गांव में हुई. सावला गांव में कांग्रेस के एक स्थानीय नेता के बेटे की शादी थी. जिसके लिए उन्होंने आसपास के सैकड़ों लोगों को न्योता दिया था.
शुक्रवार रात नेताजी के बेटे के शादी समारोह में करीब 3 हजार लोग शामिल हुए. दावत खाने के बाद लोगों को उल्टी और दस्त की शिकायत शुरू हो गई. इतनी बड़ी संख्या में लोगों के एक साथ बीमार (Food Poisoning) होने से समारोह में अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद पीड़ितों को विसनगर, मेहसाणा और वडनगर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल भी मरीजों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे.
SP ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद फूड डिपार्टमेंट ने शादी समारोह में परोसे गए भोजन के नमूने इकट्ठे करके फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिए हैं. माना जा रहा है कि समारोह में नॉनवेज खाने से लोगों को फूड पॉइजनिंग (Food Poisoning) की शिकायत हुई. परिवार वालों का कहना है कि शादी में खाना बनाने का ऑर्डर दिल्ली दरबार नाम के कैटरर्स को दिया गया था.
ये भी पढ़ें- ससुर ने पैर दबावाते वक्त बहू के साथ की गंदी हरकत, विरोध करने पर खोया आपा
फिलहाल फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. वहां से रिपोर्ट मिलने के बाद ही क्लियर हो पाएगा कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों के अचानक बीमार (Food Poisoning) होने का कारण क्या रहा. उसके बाद ही इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी.
LIVE TV