Defence Sector में Innovation के लिए Rajnath Singh ने दी 499 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी
Advertisement
trendingNow1919556

Defence Sector में Innovation के लिए Rajnath Singh ने दी 499 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी

देश को रक्षा उपकरणों के मामले में आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए और इनोवेशन के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 499 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है. 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने अगले 5 सालों में रक्षा क्षेत्र में रिसर्च और इनोवेशन करने के लिए करीब 499 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है. रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि रक्षा क्षेत्र (Defence Sector) में आत्मनिर्भरता का लक्ष्य पाने के मकसद से करीब 300 स्टार्टअप, लघु, छोटे और मध्यम उद्योगों (MSMEs) और व्यक्तिगत अन्वेषकों (innovators) को आर्थिक मदद देने के लिए इस बजट का इस्तेमाल किया जाएगा.

  1. आत्‍मनिर्भरता की ओर एक और कदम 
  2. रक्षा उपकरणों का आयात कम करने रक्षा मंत्री ने दिए 499 करोड़ रुपये 
  3. बजट से इनोवेशन को दिया जाएगा बढ़ावा 

सैन्‍य उपकरणों का आयात घटाने की कवायद 

यह योजना सैन्य उपकरणों और हथियारों के आयात में कमी लाने और भारत को डिफेंस मैन्‍यूफेक्‍चरिंग का केंद्र बनाने की सरकार की कोशिश का हिस्सा है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अगले 5 सालों के लिए इनोवेशंस फॉर डिफेंस एक्‍सीलेंस (iDEX)-डिफेंस इनोवेशन ऑर्गेनाइजेशन (DIO) के लिए 498.8 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है. 498.8 करोड़ रुपये के इस बजट से करीब 300 स्टार्टअप/एमएसएमई/व्यक्तिगत अन्वेषकों और 20 साझेदार संगठनों को वित्तीय मदद मुहैया कराई जाएगी.'

यह भी पढ़ें: Corona के इलाज में प्रभावी हैं Monoclonal antibodies, एक दिन में ठीक हुए Patients के लक्षण

जल्‍दी पूरी होंगी जरूरतें

मंत्रालय ने आगे कहा, 'इस योजना से भारतीय रक्षा और वैमानिकी (aerospace) की जरूरतों को जल्‍दी पूरा करने में मदद करने और नई, स्वदेशी और इनोवेटिव टेक्‍नॉलॉजी को तेजी से विकसित करने में मदद मिलेगी.' बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में सरकार ने भारत को रक्षा उत्पादन का केंद्र बनाने के लिए कई सुधारात्मक कदम उठाए हैं और इसके तहत कई पहल शुरू की हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news