Ex Navy officer Murder Case: नेवी के पूर्व अधिकारी की पत्नी और बेटे ने की हत्या, सजा से बचने के लिए शव के किए 6 टुकड़े
Advertisement
trendingNow11449003

Ex Navy officer Murder Case: नेवी के पूर्व अधिकारी की पत्नी और बेटे ने की हत्या, सजा से बचने के लिए शव के किए 6 टुकड़े

Former Indian Navy official was Murdered: डोमेस्टिक वायलेंस का शिकार बेटे ने बाप को मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान नेवी के पूर्व अधिकारी उज्जवल चक्रवर्ती के तौर पर की गई. शव ठिकाने लगाने के लिए उसे 6 टुकड़ों में काटकर तालाब और जंगल में फेंक दिया गया. खबर है कि शव को ठिकाने लगाने में मां ने बेटे का साथ दिया था.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Ujjawal chakraborty was Murdered: परिवार के आपसी कलह के चलते एक बेटे ने खुद के बाप को मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान नेवी के पूर्व अधिकारी उज्जवल चक्रवर्ती के तौर पर की गई. यह मर्डर केस बंगाल के बरूईपुर का है. मामला सामने तब आया जब 17 तारीख को एक बॉडी को नजदीक के तालाब में तैरता हुआ देखा गया. बताया जा रहा है कि मृतक का व्यवहार काफी violent था और वह alcoholic भी था. मृतक के शराब की लत से परिवार लंबे समय से domestic violence का सामना कर रहा था. मां और बेटे दोनों ही मृतक की इन हरकतों से तंग आ गए थे. बेटे की उम्र 25 साल है. बता दें कि मृतक साल 2000 में रिटायर हो चुका था.

परिवार के साथ मृतक का हुआ था झगड़ा

बरूईपुर पुलिस ने बताया है कि मृतक का 14 तारीख को परिवार के साथ झगड़ा हुआ था. इसके 2 दिन बाद रात में तालाब और जंगल में शव के टुकड़ों को फेंका गया था. 15 तारीख को एक मिसिंग डायरी दायर की गई थी. पुलिस ने कहा कि पहले से ही उनका शक परिवार की तरफ था. बरूईपुर एसपी ने बताया कि हमने परिवार से पूछताछ की जिसमें पता चला कि 14 तारीख को परिवार में बड़ा झगड़ा हुआ था जिसके चलते पिता ने अपने बेटे के ऊपर हाथ उठाया. इसके बाद बेटे ने भी अपना आपा खो दिया और पिता पर हमला कर दिया. गुस्से में बेटे ने अपने पिता का गला दबा दिया लेकिन उस दौरान उसे इस बात का एहसास ही नहीं हुआ कि उसके पिता की मौत हो जाएगी.

इस तरह शव को लगाया ठिकाने

पुलिस ने बताया कि उज्जवल चक्रवर्ती की मौत के बाद बेटे और मां में सजा का डर बैठ गया था. इसके बाद उन्होंने सजा से बचने के लिए बॉडी के 6 टुकड़े कर दिए और घर के आस-पास शरीर के हिस्सों को ठिकाने लगा दिया. 17 तारीख को जब शव को पानी में तैरता देखा गया तो उसे बाहर निकाला गया. बेटे की निशानदेही पर आज पुलिस को पैर के दो हिस्से बरामद हुए हैं. अभी भी दोनों हाथों का मिलना बाकी है, कल सुबह जंगलों में उसकी तलाश की जाएगी.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news