80 की उम्र में Captain Amarinder Singh ने शुरू की दूसरी इनिंग, नई पार्टी के नाम का किया ऐलान
Advertisement
trendingNow11020066

80 की उम्र में Captain Amarinder Singh ने शुरू की दूसरी इनिंग, नई पार्टी के नाम का किया ऐलान

इस्‍तीफे में कैप्‍टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.  

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो).

चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने अपनी नई पार्टी के नाम की घोषणा कर दी है. कैप्टन की नई पार्टी का नाम 'पंजाब लोक कांग्रेस' रखा गया  है. इसके साथ ही अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से इस्‍तीफा देते हुए सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को चिट्ठी लिखी है.

  1. कैप्टन ने की नई पारी की शुरुआत
  2. औपचारिक तौर पर कांग्रेस से इस्तीफा
  3. 'पंजाब लोक कांग्रेस' के नाम से बनाई नई पार्टी

कैप्टन ने क्यों लिया 'कठिन' फैसला?

बता दें, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से विवाद के चलते पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नया राजनीतिक सफर तय करने का कठिन फैसला लिया. अपनी नाई पार्टी के नाम से ऐलान से पहले पहले शनिवार को कांग्रेस के साथ पर्दे के पीछे से बातचीत की खबरों को खारिज करते हुए कैप्टन ने कहा था कि मेल-मिलाप का समय अब खत्म हो गया है और पार्टी छोड़ने का उनका फैसला अंतिम है. सिंह ने पहले ही अपनी राजनीतिक पार्टी के गठन का ऐलान कर दिया था.

यह भी पढ़ें; Assam में BJP ने CM बदलने का लिया 'रिस्क' फिर भी 'कमल' का दबदबा कायम, कांग्रेस का सूपड़ा साफ

कांग्रेस के विधायक आएंगे साथ?

नई पार्टी बनाने के ऐलान के समय ही कैप्टन अमरिंदर ने एक और बड़ा बयान दिया था. कैप्टन ने दावा किया था कि कांग्रेस के कई लोग उनसे संपर्क में हैं और समय आने पर वे सामने आएंगे. उन्होंने कहा था, ‘बेशक कई लोग संपर्क में हैं. हम उपयुक्त क्षण का इंतजार कर रहे हैं लेकिन मैं उनका नाम नहीं बताऊंगा क्योंकि मेरे समर्थकों को प्रताड़ित किया जा रहा है.’ यह पूछे जाने पर कि कितने विधायक उनके संपर्क में हैं, सिंह ने कहा था, ‘राहुल गांधी को पंजाब के कांग्रेस विधायकों से सिलसिलेवार बैठकें करनी पड़ रही हैं, इसका क्या मतलब है?’ पंजाब में अगले साल की शुरुआत में विधान सभा चुनाव होने हैं, ऐसे में देखना होगा कि कैप्टन का नया राजनीतिक कदम क्या बदलाव लाएगा.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news