Corona Crisis: दिल्ली के Fortis अस्पताल में बची कुछ घंटे की ऑक्सीजन, खतरे में 100 से ज्यादा मरीजों की जान
Advertisement
trendingNow1893033

Corona Crisis: दिल्ली के Fortis अस्पताल में बची कुछ घंटे की ऑक्सीजन, खतरे में 100 से ज्यादा मरीजों की जान

SOS For Oxygen Fortis Hospital: अस्पताल प्रशासन ने मदद की अपील करते हुए कहा कि लगातार ऑक्सीजन (Oxygen) आपूर्ति के लिए प्रयास हो रहे हैं, लेकिन समाधान नहीं मिला है. अस्पताल में ऑक्सीजन संकट की वजह से वहां भर्ती 100 से ज्यादा मरीजों की जान खतरे में है.

फाइल फोटो: (रॉयटर्स)

नई दिल्ली: दिल्ली के वसंत कुंज में स्थित फोर्टिस अस्पताल ( Vasant Kunj,Delhi) ने अपने अस्पताल में ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी का संकेत भेजा है. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक वहां बस चंद घंटों की मेडिकल ऑक्सीजन बची है. इसलिए प्रशासन ने फौरन एसओएस संदेश भेजते हुए ऑक्सीजन की आपूर्ति मुहैया कराने की अपील की है. इंडिया डॉट कॉम में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक वहां अब करीब 5 घंटे तक के लिए ही ऑक्सीजन बची है

  1. दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन संकट बरकरार
  2. इस बार फोर्टिस अस्पताल ने भेजा एसओएस अलर्ट
  3. 100 से ज्यादा मरीजों की जान को खतरा बताया गया

खतरे में सौ से ज्यादा मरीजों की जान

अस्पताल प्रशासन ने मदद की अपील करते हुए कहा कि लगातार ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए प्रयास हो रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है. अस्पताल में ऑक्सीजन संकट की वजह से वहां पर भर्ती 100 से ज्यादा मरीजों की जान खतरे में है. गौरतलब है कि दिल्ली के कई अस्पतालों से लगातार पिछले कुछ दिनों में तत्काल मदद की अपील करते हुए ऑक्सीजन की कमी के मद्देनजर एसओएस (SOS) जारी हो चुके हैं. 

ये भी पढ़ें- कोरोना संकट पर High Court ने लगाई दिल्ली सरकार को फटकार, पूछा- Army से क्यों नहीं ली मदद

हाई कोर्ट ने लगाई फटकार

गौरतलब है कि दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) लगातार प्रदेश में ऑक्सीजन संकट और अन्य अहम मुद्दों पर सुनवाई कर रहा है. इस बीच आज हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए कहा,' उसने सेना से मदद क्यों नहीं मांगी. सरकार को अस्पतालों को कोविड-19 (Covid-19) वैश्विक महामारी के दौरान सामने आई ऑक्सीजन की कमी से जुड़े उनके अनुभवों से सीखना चाहिए और ऑक्सीजन संयंत्रों (Oxygen Plants) की स्थापना करनी चाहिए.'

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news