दिल्ली दंगों में मारे गए IB ऑफिसर अंकित शर्मा के नाम पर ठगी, जानिए कैसे चल रहा फ्रॉड
Advertisement
trendingNow11036395

दिल्ली दंगों में मारे गए IB ऑफिसर अंकित शर्मा के नाम पर ठगी, जानिए कैसे चल रहा फ्रॉड

दिल्ली दंगों में दंगाईयों का शिकार हुए मृतक IB ऑफिसर अंकित शर्मा का आई कार्ड दिखाकर ठगी की वारदात कर रहे हैं.

दिल्ली दंगों में मारे गए IB ऑफिसर अंकित शर्मा के नाम पर ठगी, जानिए कैसे चल रहा फ्रॉड

नई दिल्ली: बदलते वक्त के साथ ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले ठग अब लोगों को ठगने के नए-नए तरीके तैयार कर रहे हैं. अब ठगों ने सारी हदों को पार करते हुए दिल्ली दंगों में दंगाईयों का शिकार हुए मृतक IB ऑफिसर अंकित शर्मा का आई कार्ड दिखाकर ठगी की वारदात कर रहे हैं. 

  1. दिल्ली दंगों में मारे गए IB ऑफिसर के नाम पर ठगी
  2. अंकित शर्मा की आईडी का रौब दिखाकर करते हैं फ्रॉड
  3. दिल्ली दंगों में हुई थी अंकित शर्मा की हत्या

एक्शन में आई पुलिस

इस बारे में कई शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक शातिर ठग आई कार्ड दिखाकर खुद को आईबी का ऑफिसर बताते हैं और फिर रौब दिखाकर रुपये ठग लेते हैं. 

ठगों के हाथ ऐसे लगी अंकित शर्मा की आईडी

जानकारी के मुताबिक मृतक अंकित शर्मा के ID कार्ड की सॉफ्ट कॉपी ठगों तक आसानी से इसलिए पहुंच पाई क्योंकि जब दिल्ली दंगों में अंकित शर्मा की मौत हुई थी उस वक्त ये ID कार्ड की सॉफ्ट कॉपी उनके परिवार द्वारा दी गई थी. जिसके बाद ये आई कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. उसी का फायदा उठाकर ठग इस ID कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: J&K का दर्जा बहाल करने के लिए जारी रहेगी लड़ाई, भले ही जान क्यों न चली जाए: आजाद

दिल्ली दंगों में हुई थी उनकी हत्या

दरअसल अंकित शर्मा इंटेलिजेंस ब्यूरो में सिक्योरिटी असिस्टेंट के पद पर तैनात थे. 25 फरवरी 2020 को नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में दंगों के दौरान चांदबाग इलाके में घर के पास उनकी हत्या करने के बाद लाश को नाले में फेंक दिया था. ये हत्या आम आदमी पार्टी से निष्कासित ताहिर हुसैन के घर के पास हुई थी.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news