Raj Kundra की कंपनी के 3 प्रोड्यूसर्स और गहना वशिष्ठ पर केस, 'पॉर्न' शूट करने के लिए मजबूर करने का आरोप
Advertisement
trendingNow1951857

Raj Kundra की कंपनी के 3 प्रोड्यूसर्स और गहना वशिष्ठ पर केस, 'पॉर्न' शूट करने के लिए मजबूर करने का आरोप

एक अभिनेत्री ने 'पॉर्न' शूट करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए राज कुंद्रा (Raj Kundra) की कंपनी के 3 प्रोड्यूसर्स और प्रोड्यूसर गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) के खिलाफ मुंबई के मालाड इलाके के मालवानी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है.

राज कुंद्रा 14 दिन के ज्यूडिशियल कस्टडी में हैं.

मुंबई: सॉफ्ट पॉर्नोग्राफी केस (Soft Pornography Case) में अब एक नया मोड़ आ गया है और राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अब उनकी कंपनी के 3 प्रोड्यूसर्स और गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) के खिलाफ मुंबई के मालाड इलाके के मालवानी थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. बता दें कि गहना वशिष्ठ अभिनेत्री व प्रोड्यूसर हैं और उन्होंने हॉटशॉट के लिए कुछ समय पहले कॉन्टेंट बनाया है.

  1. पॉर्नोग्राफी केस में एक और अभिनेत्री ने दर्ज करवाई एफआईआर
  2. राज कुंद्रा की कंपनी के 3 प्रोड्यूसर्स और प्रोड्यूसर गहना वशिष्ठ पर केस दर्ज
  3. मुंबई के मालाड इलाके के मालवानी थाने में एफआईआर दर्ज

अभिनेत्री ने दर्ज करवाई एफआईआर

शिकायतकर्ता एक महिला अभिनेत्री और मॉडल है, जिसने आरोप लगाया है कि उसे हॉटशॉट्स (HotShots) ऐप के लिए 'पॉर्न' शूट करने के लिए मजबूर किया गया था. मामले की जांच के लिए के लिए केस को मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच (Mumbai Police Crime Branch) के प्रॉपर्टी सेल को ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- राज कुंद्रा पर बड़ी कार्रवाई, 2 बैंक अकाउंट किए गए सीज; खाते में जमा थे इतने रुपये

14 दिन के ज्यूडिशियल कस्टडी में राज कुंद्रा

राज कुंद्रा (Raj Kundra) को कोर्ट ने मंगलवार को 14 दिनों के ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है. राज कुंद्रा को पोर्न फिल्म बनाने के आरोप में 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद 20 जुलाई को कोर्ट ने 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 27 जुलाई तक कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें- सब प्लानिंग से चलता तो अगले 3 साल में इतनी होती राज कुंद्रा की कमाई, काला चिट्ठा आया सामने

राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाने का आरोप

बता दें कि मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) ने 19 जुलाई को राज कुंद्रा (Raj Kundra) 2 घंटे की पूछताछ के बाद अरेस्ट किया था. राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें ऐप्स पर रिलीज करने के आरोप हैं. पुलिस के मुताबिक, राज इस केस में मुख्य आरोपी हैं, हालांकि अब तक कई आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस पूरे मामले में इस साल फरवरी में केस दर्ज किया गया था और पुलिस बारीकी से जांच कर रही है.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news