Trending Photos
Prophet Muhammad Row: पैगंबर मोहम्मद विवाद (Prophet Row) में शुक्रवार को नमाज के बाद देश के 14 राज्यों में जमकर हिंसा की गई. अपनी इस करतूत के बाद अब इस्लामिक कट्टरपंथी नेता इस घटना को कवर फायर देने की कोशिश कर रहे हैं. कोई नेता इसे मुस्लिम समाज की सहज प्रतिक्रिया बता रहा है तो कोई इस्लाम को शांति का मजहब बताने के दावे करने में लगा है.
यूपी में संभल से समाजवादी पार्टी के विवादास्पद सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) ने एक बार फिर विवादित बयान दिया. बर्क ने कहा, 'मुस्लिम कौम अपने जज़्बात के हिसाब से अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन कर रही है. मुस्लिम कौम को लगता है कि उसके हुजूर (Prophet Row) की तौहीन की गई है और अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिसको लेकर सभी नाराज है.'
बर्क (Shafiqur Rahman Barq) ने कहा, 'सभी मुसलमानों से मेरा अनुरोध है जब तक नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) और नवीन जिंदल पर कार्रवाई नहीं हो जाती है तब तक सब्र से काम ले और थोड़ा इंतजार करें. बीजेपी- RSS की तरफ से देश में नफरत फैलाई जा रही है. प्रदर्शन के दौरान आम जनता घायल होती है, ये बेहद अफसोस की बात है. हमारी मांग है कि दोनों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने हमारे रसूल के खिलाफ बदतमीजी की है. पार्टी की कार्रवाई हो गई लेकिन अब आगे भी कुछ एक्शन लेना होगा.'
ये भी पढ़ें- Prophet Muhammad Row: यूपी में शुक्रवार को हुई हिंसा पर CM योगी सख्त, 136 आरोपी अरेस्ट; संपत्ति भी होगी जब्त
वहीं महाराष्ट्र से AIMIM के सांसद इम्तियाज जलील (Imtiaz Jaleel) ने शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद दावा किया कि इस्लाम (Islam) शांति का मजहब है. वह लोगों को जोड़ना सिखाता है, तोड़ना नहीं. जलील ने लोगों को भड़काते हुए कहा कि नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को फांसी पर टांग देना चाहिए. AIMIM के सांसद ने धमकी दी कि अगर नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर कार्रवाई नहीं की गई तो ये सब चीज (हिंसा) नहीं रोकी जा सकेंगी.
LIVE TV