पुणे: पति ने गुस्से में की बीवी और बच्चे की चाकू से गोद कर हत्या
topStories1hindi491515

पुणे: पति ने गुस्से में की बीवी और बच्चे की चाकू से गोद कर हत्या

अयाज शेख का डिवोर्स होनेवाला था. जिसके चलते वह परेशान चल रहा था. बिवी तबस्सुम शेख और डेढ साल की बेटी अलिना पिछले कई दिनो से तबस्सुम के मायके में रहते थे. 

पुणे: पति ने गुस्से में की बीवी और बच्चे की चाकू से गोद कर हत्या

पुणे/ अश्विनी पवार: ताडीवाला रोड इलाके में मंगलवार सुबह पांच बजे एक सरफिरे शक्स ने अपनी बिवी और डेढ साल की बच्ची की चाकू गोद कर हत्या कर दी. इसके बावजूद उसका गुस्सा कम नहीं हुआ. उसने दीवार पर बिवी के मायकेवालों के लिए मेसेज लिखा कि इस घर से मैं किसी को भी नहीं छोड़ूंगा. आरोपी अयाज शेख ने खुद पर भी चाकू से वार किए. खुदकुशी करने की कोशिश की. जिसे घायल अवस्था में ससून अस्पताल में भर्ती कयाया गया है. 


लाइव टीवी

Trending news