अंडरवर्ल्ड डॉन Chhota Rajan कोरोना वायरस से संक्रमित, AIIMS में इलाज पर उठे सवाल
Advertisement
trendingNow1890842

अंडरवर्ल्ड डॉन Chhota Rajan कोरोना वायरस से संक्रमित, AIIMS में इलाज पर उठे सवाल

सहायक जेलर ने सोमवार को फोन के माध्यम से सेशन कोर्ट को बताया कि वह एक मामले की सुनवाई के सिलसिले में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए राजन को न्यायाधीश के समक्ष पेश नहीं कर सकते हैं, क्योंकि वो Covid-19 से संक्रमित होने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया है.

फाइल फोटो

मुंबई: अंडरवर्ल्ड डॉन राजेंद्र निकलजे उर्फ छोटा राजन कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गया है और उसे दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया है. यह जानकारी तिहाड़ जेल (Tihar Jail) के अधिकारियों ने सोमवार को यहां एक सत्र अदालत को दी. गौरतलब है कि 61 साल का राजन साल 2015 में इंडोनेशिया के बाली (Bali) से प्रत्यर्पण के बाद अपनी गिरफ्तारी के बाद से ही दिल्ली (Delhi) की तिहाड़ जेल में बंद है.

  1. डॉन को अस्पताल में बेड मिला
  2. डॉक्टरों ने उठाए हैं कई सवाल
  3. कोरोना संक्रमित है छोटा राजन

AIIMS में बेड मिलने पर उठे सवाल

कोरोना की दूसरी लहर के कहर में जब आम आदमी ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी और अस्पतालों में बेड की किल्लत से हलकान है, परिजन परेशान हैं ऐसे में अंडरवर्ल्ड डॉन को अस्पताल में कैसे बेड मिल गया इस पर सवाल उठ रहे हैं. डॉक्टरों ने इस पर हैरानी जताते हुए नाराजगी जताई है.

दिल्ली-ट्रांसफर हुए सभी केस

मुंबई में राजन खिलाफ दर्ज सभी मामले सीबीआई को स्थानांतरित कर दिए गए हैं और उस पर मुकदमा चलाने के लिए विशेष अदालत गठित की गई है. तिहाड़ के सहायक जेलर ने सोमवार को फोन के माध्यम से यहां की सत्र अदालत को बताया कि वह एक मामले की सुनवाई के सिलसिले में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए राजन को न्यायाधीश के समक्ष पेश नहीं कर सकते हैं, क्योंकि गैंगस्टर कोविड-19 (Covid-19) से संक्रमित हो गया है और उसे एम्स में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें- 2 बहनों ने पेश की मिसाल, खुद की शादी में खर्च होने वाले 2 लाख रुपए कोरोना मरीजों के इलाज के लिए दिए

जेल में बैरक के सुरक्षाकर्मी क्वारंटीन

कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद छोटा राजन का कोरोना टेस्ट हुआ था. बृहस्पतिवार को छोटा राजन के संक्रमित होने की जानकारी मिली. जब उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट आई. छोटा राजन के संक्रमित होने के बाद वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को कोरोना जांच करवाने और होम क्वारंटाइन में जाने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें- Ghaziabad में कोरोना का कहर, डीएम और CMO समेत 50 अफसर कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

LIVE TV
 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news