Ghaziabad में कोरोना का कहर, डीएम और CMO समेत 50 अफसर कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप
Advertisement
trendingNow1890841

Ghaziabad में कोरोना का कहर, डीएम और CMO समेत 50 अफसर कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

दिल्ली से सटा गाजियाबाद (Gaziabaad) उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से बुरी तरह से प्रभावित जिलों में शामिल है. जिला मलेरिया अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि सोमवार को संक्रमित पाए गए अधिकारियों में डॉक्टर और मेडिकल कर्मी भी शामिल हैं.

फाइल फोटो

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाये जाने के एक दिन बाद जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) और पुलिस प्रमुख समेत करीब 50 अफसरों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.

  1. यूपी में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू
  2. लगातार सामने आ रहे हैं नए कोरोना मरीज
  3. गाजियाबाद में 50 से ज्यादा अफसर संक्रमित

गाजियाबाद भी बुरी तरह प्रभावित

दिल्ली से सटा गाजियाबाद (Gaziabaad) उत्तर प्रदेश में महामारी से बुरी तरह से प्रभावित जिलों में शामिल है. जिला मलेरिया अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि सोमवार को संक्रमित पाए गए अधिकारियों में डॉक्टर और मेडिकल कर्मी भी शामिल हैं.

उन्होंने कहा कि सीएमओ एन के गुप्ता जिलाधिकारी पांडेय के साथ काम कर रहे थे. उन्होंने बताया कि गुप्ता गाजियाबाद में कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए पांडेय की टीम के सदस्य थे.

ये भी पढे़ं- Coronavirus: Delhi में 24 घंटों के भीतर रिकॉर्ड 380 मरीजों की मौत, 20201 पॉजिटिव

ये अफसर भी कोरोना संक्रमित

इसके अलावा जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डा. संगीता गोयल,डा.कृष्णा मल्ल, डा.आर पी सिंह, आर सी गुप्ता, मदन लाल, डा. संगीता, डा.मुकेश त्यागी भी संक्रमित हैं. वहीं 17 लैब टेक्नीशियन और पांच फार्मासिस्ट भी संक्रमित हैं. डीएम के संक्रमित होने के बाद जीडीए (GDA) वीसी कृष्णा करुणेश को डीएम गाजियाबाद का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है.

यूपी का कोरोना बुलेटिन

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों पर लगाम लगती नजर नहीं आ रही है. सूबे में बीते 24 घंटे में कोरोना के 33574 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में लखनऊ में कोरोना के 4566 नए मरीज सामने आए हैं. प्रयागराज में 1113, कानपुर में 2040, वाराणसी में 1838, मेरठ में 1290 नए मामले दर्ज किए गए हैं. 

LIVE TV

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news