दिल्ली से सटा गाजियाबाद (Gaziabaad) उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से बुरी तरह से प्रभावित जिलों में शामिल है. जिला मलेरिया अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि सोमवार को संक्रमित पाए गए अधिकारियों में डॉक्टर और मेडिकल कर्मी भी शामिल हैं.
Trending Photos
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाये जाने के एक दिन बाद जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) और पुलिस प्रमुख समेत करीब 50 अफसरों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.
दिल्ली से सटा गाजियाबाद (Gaziabaad) उत्तर प्रदेश में महामारी से बुरी तरह से प्रभावित जिलों में शामिल है. जिला मलेरिया अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि सोमवार को संक्रमित पाए गए अधिकारियों में डॉक्टर और मेडिकल कर्मी भी शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि सीएमओ एन के गुप्ता जिलाधिकारी पांडेय के साथ काम कर रहे थे. उन्होंने बताया कि गुप्ता गाजियाबाद में कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए पांडेय की टीम के सदस्य थे.
ये भी पढे़ं- Coronavirus: Delhi में 24 घंटों के भीतर रिकॉर्ड 380 मरीजों की मौत, 20201 पॉजिटिव
इसके अलावा जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डा. संगीता गोयल,डा.कृष्णा मल्ल, डा.आर पी सिंह, आर सी गुप्ता, मदन लाल, डा. संगीता, डा.मुकेश त्यागी भी संक्रमित हैं. वहीं 17 लैब टेक्नीशियन और पांच फार्मासिस्ट भी संक्रमित हैं. डीएम के संक्रमित होने के बाद जीडीए (GDA) वीसी कृष्णा करुणेश को डीएम गाजियाबाद का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है.
उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों पर लगाम लगती नजर नहीं आ रही है. सूबे में बीते 24 घंटे में कोरोना के 33574 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में लखनऊ में कोरोना के 4566 नए मरीज सामने आए हैं. प्रयागराज में 1113, कानपुर में 2040, वाराणसी में 1838, मेरठ में 1290 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
LIVE TV