मंगोलपुरी इलाके के एक घर में शनिवार शाम करीब साढ़े 6 बजे सिलेंडर से गैस लीक होने पर आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.
Trending Photos
नई दिल्ली: एलपीजी सिलेंडर लीक होने से दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में आग लग गई. जिसमें 13 लोग झुलस गए. ये सिलेंडर एक घर में रखा था और खाना बनाते समय गैस लीक होने से ये हादसा हुआ. आग में झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, मंगोलपुरी इलाके के एक घर में शनिवार शाम करीब साढ़े 6 बजे सिलेंडर से गैस लीक होने पर आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने फौरन पुलिस को फोन कर हादसे की जानकारी दी. जिस घर में आग लगी है, उसके मालिक का नाम गणेश है. जानकारी के मुताबिक, उनकी पत्नी सावित्री गैस सिलेंडर बदल रही थीं, तभी गैस लीक हुई और पलभर में आग लग गई. हादसे में घायल लोगों को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में सावित्री, उनका बेटा और दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं, उन्हें सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है.
सूचना पाकर मंगोलपुरी से पुलिस टीम और 2 फायर टेंडर मौके पर पहुंचे. कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया लेकिन तब तक हादसे में 13 लोग झुलस चुके थे. फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है.