ED Raid: अफजाल अंसारी ने ईडी का छापा महाराष्ट्र से लेकर बंगाल आदि जगहों पर पड़ा. जिन नेताओं के छापा पड़ा उनके मुकाबले हम लोग तो कुछ भी नहीं हैं.
Trending Photos
Afzal Ansari Statement: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के बाद गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी का बयान आया है. उन्होंने कहा कि मेरा हौसला न कल पस्त था और न आज पस्त है. जो सही होता है उसके अंदर, उसकी आत्मा के अंदर एक अलग तरह की शक्ति होती है. उन्होंने कहा कि मैं गलत नहीं हूं, मुझे गलत साबित नहीं किया जा सकता.
'2024 में भी होगा सफाया'
बता दें कि ईडी के सूत्रों ने गुरुवार को कहा कि जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी, उनके भाई अफजल अंसारी और उनके दो सहयोगियों विक्रम अग्रहरी और गणेश मिश्रा से जुड़े कई परिसरों पर छापेमारी की है. छापेमारी उत्तर प्रदेश और दिल्ली में की गई.
अफजाल अंसारी ने आगे कहा कि यह ईडी और यह पूरे देश में है, उसकी एक कड़ी गाजीपुर के मोहम्मबाद में भी है. मेरा हौसला न कल पस्त था न आज पस्त है. उन्होंने कहा कि जो लोग निराश हैं, उदास हैं अपने भविष्य को लेकर, उन्हें 2019 की पराजय बर्दाश्त नहीं है. 2022 का सफाया उन्हें बर्दाश्त नहीं हो रहा है. 2024 में पूर्वांचल में फिर से उनका सफाया होगा.
अफजाल अंसारी ने ईडी का छापा महाराष्ट्र से लेकर बंगाल आदि जगहों पर पड़ा. जिन नेताओं के छापा पड़ा उनके मुकाबले हम लोग तो कुछ भी नहीं हैं. ईडी ने 13 घंटे की तलाशी की और कागज देखें. उन्हें कोई भी आपत्तिजनक चीज नहीं मिली, जिस पर वह उंगली रखें और कह सकें कि यह गलत है और नाजायज है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर