Trending Photos
नई दिल्ली : पाकिस्तान में एक दशक से अधिक समय तक फंसे रहने के बाद स्वदेश लौटी मूक बधिर भारतीय लड़की गीता ने मंगलवार को यहां राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की।
राष्ट्रपति ने गीता को आशीर्वाद दिया और कहा, ‘तुम दोनों देशों की पुत्री हो, भारत और पाकिस्तान की एकता की प्रतीक। भगवान ने तुम्हारी प्रार्थना सुन ली।’ राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पाकिस्तान में एक दशक से अधिक समय तक फंसे रहने के बाद भारत लौटी मूक बधिर लड़की गीता ने यहां राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से मुलाकात की।
गीता के साथ पाकिस्तान के ईधी फाउंडेशन के अधिकारी भी थे जिन्होंने पड़ोसी देश में उसकी देखभाल की।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुखर्जी ने बिलकिस बानो ईधी और ईधी फाउंडेशन की उस अच्छे कार्य के लिए प्रशंसा की जो वे कर रहे हैं।
23 वर्षीय गीता सोमवार को पाकिस्तान से स्वदेश लौटी थी। पाकिस्तान रेंजर्स को गीता कथित तौर पर 15 वर्ष पहले लाहौर रेलवे स्टेशन पर समझौता एक्सप्रेस में अकेले बैठी मिली थी। उस समय वह सात या आठ वर्ष की थी।