गूगल ने भारत में नवंबर के महीने में हजारों कंटेंट हटाए, कारण कर देगा हैरान
Advertisement
trendingNow11060158

गूगल ने भारत में नवंबर के महीने में हजारों कंटेंट हटाए, कारण कर देगा हैरान

गूगल ने भारत में कई हजार कंटेंट को हटाया जिनमें कॉपीराइट के 60,387, ट्रेडमार्क के 535, धोखाधड़ी के 131 और अदालती आदेश के 56 कंटेंट के अलावा आपत्तिजनक यौन सामग्री के 5 कंटेंट शामिल हैं.

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: तकनीकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल (Google) को नवंबर में उपयोगकर्ताओं से 26,087 शिकायतें (Complaints) मिलीं जिनके आधार पर 61,114 सामग्रियों (Content) को हटा दिया गया. कंपनी ने शुक्रवार को जारी अपनी मासिक पारदर्शिता रिपोर्ट (Monthly Transparency Report) में यह जानकारी दी. 

  1. गूगल ने भारत में हटाए हजारों कंटेंट्स
  2. अपनी मासिक पारदर्शिता रिपोर्ट में किया खुलासा
  3. यूजर्स की शिकायतों के बेस पर किया फैसला

शिकायतों के आधार पर हटाया कंटेंट

गूगल ने उपयोगकर्ताओं (Users) की शिकायत के अलावा स्वचालित पहचान (Automatic Detection) के आधार पर भी नवंबर 2021 में 3,75,468 सामग्रियों (Content) को हटाया. कंपनी ने बताया कि उसे नवंबर में भारत में स्थित व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं से 24,569 शिकायतें मिलीं. इन शिकायतों के आधार पर कंपनी ने अपने मंच से 48,594 सामग्रियों तथा खुद से 3,84,509 सामग्रियों को हटाया. 

ये भी पढें: भारत में नाइट कर्फ्यू का कोई वैज्ञानिक बेस नहीं: WHO वैज्ञानिक

आईटी नियमों के अनुपालन के तहत दी जानकारी

अमेरिका स्थित कंपनी ने 26 मई को लागू भारत के आईटी नियमों (IT Rules) के अनुपालन के तहत ये जानकारी दी है. गूगल ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा कि नवंबर के महीने (1-30 नवंबर, 2021) में अपने तंत्र के जरिये भारत में व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं से 26,087 शिकायतें प्राप्त हुई और इन शिकायतों के आधार पर सामग्रियों (Content) को हटाने की कार्रवाई की संख्या 61,114 थी.

ये भी पढें: इत्र छापेमारी पर वित्त मंत्री की दो टूक: अखिलेश यादव पर जमकर साधा निशाना

किस बेसिस पर हटाया कंटेंट?

गूगल ने कहा, 'इनमें से कुछ शिकायतें बौद्धिक संपदा अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित थीं, जबकि दूसरी शिकायतों में मानहानि जैसे आधार पर सामग्रियों (Content) को हटाने के लिए कहा गया था. जब हमें अपने प्लेटफॉर्म पर सामग्री के बारे में शिकायतें मिलती हैं, तो हम उनका सावधानीपूर्वक आकलन करते हैं.' इस दौरान कॉपीराइट (Copyrights) के 60,387, ट्रेडमार्क (Trademarks) के 535, धोखाधड़ी के 131 और अदालती आदेश (Court Orders) के 56 कंटेंट के अलावा आपत्तिजनक यौन सामग्री (Offensive Sexual Material) के 5 कंटेंट को भी हटाया गया.

(इनपुट - भाषा)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news