इत्र छापेमारी पर वित्त मंत्री की दो टूक: अखिलेश यादव पर जमकर साधा निशाना
Advertisement
trendingNow11060033

इत्र छापेमारी पर वित्त मंत्री की दो टूक: अखिलेश यादव पर जमकर साधा निशाना

केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव को तो छापेमारी में रंगे हाथों आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच एजेंसियों (Investigative Agencies) की तारीफ करनी चाहिए जबकि वो इसमें भी राजनीतिक शंकाएं ढूंढ रहे हैं. 

वित्त मंत्री ने सपा सुप्रीमो पर साधा निशाना

नई दिल्ली: कानपुर इत्र कारोबारी छापे मामले पर रिएक्शन देते हुए वित्त मंत्री नर्मला सीतारमण ने अखिलेश यादव पर हमला बोल दिया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव छापेमारी से क्यों डरते हैं. सपा सुप्रीमो इस छापेमारी से हिल गए हैं.

  1. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तोड़ी चुप्पी 
  2. इत्र छापेमारी मामले को लेकर बवाल जारी
  3. कहा छापेमारी से क्यों डरते हैं सपा प्रमुख

वित्त मंत्री ने अखिलेश यादव को घेरा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि एजेंसी सही सूचना के आधार पर ही छापा (Raid) मारती है. कोई भी विभाग एक्शनेबल इंटेलिजेंस (Actionable Intelligence) पर ही काम करता है. अगर किसी को रंगे हाथ पकड़ा गया है तो सपा प्रमुख को विभाग की तारीफ करनी चाहिए न कि इसमें राजनीतिक शंका करनी चाहिए.

बीजेपी बनाम सपा का खेल जारी

आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) करके केंद्र और यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि बीजेपी (BJP) अपनी झुंझलाहट निकाल रही है. सपा (SP) सुप्रीमो ने कहा कि बीजेपी सेंट्रल एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है जिस पर अब वित्त मंत्री (Finance Minister) ने जवाब देते हुए अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोल दिया है.

ये भी पढें: सोनिया के गढ़ में सेंध लगाने को तैयार भाजपा! CM ने रायबरेली को दी 834 करोड़ की सौगात

जांच एजेंसियों के खिलाफ धारणा बनाना गलत

निर्मला सीतारमण ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जांच एजेंसियों के खिलाफ धारणा बनाने की बजाय उनका साथ देना चाहिए और ऐसे लोगों (आरोपियों) को कानून पालन करने की सलाह देनी चाहिए. आपको बता दें कि कानपुर (Kanpur) में इत्र कारोबारी के यहां जीएसटी (GST) की जानकारी के तहत छापा मारा गया था.

उठाए कई सवाल

वित्त मंत्री (Finance Minister) ने सवाल किया कि अगर छापा (Raid) मारा गया है तो क्या किसी गलत व्यक्ति के घर मारा गया. टीम ने सही जगह पर छापेमारी की है तभी इतना पैसा और 23 kg सोना पकड़ा गया है. अखिलेश यादव को इतना कुछ दिखता नहीं है क्या जो वो इस पर प्रश्न उठा रहे हैं. क्या इसमें उनका अपना कोई विशेष हित है?

ये भी पढें: IT रेड पर अखिलेश यादव आगबबूला, कहा- कन्नौज के इत्र से इंकलाब होगा, 22 में बदलाव होगा

इत्र कारोबारी के कई ठिकानों पर मारा गया था छापा

इनकम टैक्स (Income Tax) और डीजीजीआई (DGGI) ने इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज समेत कई ठिकानों पर छापा (Raid) मारा था. कानपुर और कन्नौज से बड़ी तादाद में रकम और सोना बरामद हुआ था. आपको बता दें कि इनकी कुल कीमत 200 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है.

14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां से मिली नकदी और सोने को कानपुर में स्टेट बैंक (State Bank) के लॉकर में रखवा दिया गया है. पीयूष का रिमांड लेने की तैयारी जीएसटी इंटेलिजेंस (GST Intelligence) की टीम कर रही है. फिलहाल इत्र कारोबारी को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news