कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर कम होने के बाद देश के बहुत से राज्यों में पाबंदियों के साथ स्कूलों (School) और कॉलेजों को खोला जा रहा है. हालांकि दिल्ली में अब भी इस पर असमंजस कायम है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर कम होने के बाद देश के बहुत से राज्यों में पाबंदियों के साथ स्कूलों (School) और कॉलेजों को खोला जा रहा है. हालांकि दिल्ली में स्कूल कब खुलेंगे, इसे लेकर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं है.
बताते चलें कि अब तक पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में स्कूल खोले जा चुके हैं. उत्तरप्रदेश में भी 16 अगस्त से स्कूल खुल जायेंगे. वहीं राजधानी दिल्ली (Delhi) में स्कूल खोलने को लेकर अब भी सरकार में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. कोरोना (Coronavirus) की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सरकार इस बारे में फूंक-फूंक कर कदम आगे बढ़ाना चाहती है.
दिल्ली (Delhi) सरकार ने शहर में स्कूल (School) खोलने को लेकर विशेषज्ञों की एक कमेटी गठित करेगी. DDMA की बैठक में यह कमेटी गठित करने का फैसला लिया गया था. इस कमेटी में शिक्षा और स्वास्थ्य विभागों के अधिकारियों के साथ विशेषज्ञ शामिल होंगे.
यह कमेटी कोरोना (Coronavirus) के हालात और पैरंट्स-स्कूल प्रबंधकों के साथ बातचीत करके अपनी रिपोर्ट देगी. इस कमेटी की सलाह के मुताबिक स्कूलों के लिए एसओपी का निर्माण होगा. यह कमेटी स्कूलों की तैयारियों पर भी सुझाव देगी. कमेटी योजना का मूल्यांकन और अंतिम रूप देने की रूपरेखा भी तैयार करेगी.
सरकार के मुताबिक इस कमेटी का मकसद स्कूलों (School) के शिक्षकों और कर्मचारियों का टीकाकरण करवाना, छात्रों के माता-पिता की चिंताओं को दूर करना और निर्णय प्रक्रिया में सभी की भागीदारी को सुनिश्चित करना होगा. इसके बाद ही स्कूल खोलने के संबंध में फैसला लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Delhi: स्वास्थ्य मंत्री Satyendra Jain बोले, Corona संक्रमण दर 5 प्रतिशत से ज्यादा हुई तो लगा देंगे Lockdown
दिल्ली (Delhi) के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूल (School) खोलने को लेकर अभिभावकों, बच्चों, टीचर्स से भी राय मांगी है. अब तक कई हजार सुझाव सरकार के पास पहुंचे हैं. बता दें कि स्कूल खोलने के सुझाव पर सरकार को दिल्ली के लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है.
LIVE TV