ग्रुप कैप्टन अभिनंदन को मिला वीर चक्र, पाकिस्तान का F-16 लड़ाकू विमान गिराने के लिए मिला सम्मान
Advertisement
trendingNow11032605

ग्रुप कैप्टन अभिनंदन को मिला वीर चक्र, पाकिस्तान का F-16 लड़ाकू विमान गिराने के लिए मिला सम्मान

वायुसेना (Air Force) के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthaman) को 'वीर चक्र' से नवाजा गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नें दिल्ली में उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया.

ग्रुप कैप्टेन अभिनंदन को वीर चक्र से सम्मानित किया गया...

नई दिल्ली: पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराने वाले तत्कालीन विंग कमांडर अभिनंदन को आज वीर चक्र से सम्मानित किया गया है. पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ की गई सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने पाकिस्तान के फाइटर जेट F-16 को मार गिराया था. आपको बता दें कि राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में कई सैनिकों को सम्मानित किया गया है.

  1. देश के जवानों का हुआ सम्मान
  2. बहादुरों को जाबांजी का इनाम
  3. राष्ट्रपति भवन में भव्य आयोजन

दुनिया में बढ़ाया था भारत का मान

गौरतलब है कि भारतीय सेना ने पुलवामा अटैक के बाद बनी परिस्थितियों में अपने अदम्य साहस का परिचय दिया था. एयरस्ट्राइक के अगले दिन 27 फरवरी को पाकिस्तान की वायुसेना ने भारत में घुसने की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायुसेना ने उसे खदेड़ दिया. तत्कालीन विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान उस समय Mig-21 उड़ा रहे थे.

तोड़ दिया था पाकिस्तान का घमंड

ग्रुप कैप्टन अभिनंदन ने उसी विमान से पाकिस्तान के F-16 को मार गिराया था. हालांकि बाद में अभिनंदन का विमान पाकिस्तान की सीमा में क्रैश हो गया, जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें बंदी बना लिया. भारत के दबाव में पाकिस्तान ने करीब 60 घंटे बाद अभिनंदन को छोड़ा था. 

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news