महिला के साथ बेरहमी से पिटाई का CCTV फुटेज वायरल, 'आप' विधायक वंदना पर आरोप
Advertisement
trendingNow11038211

महिला के साथ बेरहमी से पिटाई का CCTV फुटेज वायरल, 'आप' विधायक वंदना पर आरोप

Attack on woman in Shalimar Bagh: महिला को इतनी बुरी तरह पीटा गया था कि वो अपने पैरों पर खड़ी तक नहीं हो पा रही है. बीते मंगलवार को वह जैसे ही वो व्हीलचेयर से अस्पताल से बाहर आई तो उसने सबसे पहले CCTV फुटेज निकलवाई, ताकि कानूनी मदद के जरिए दोषियों को सजा दिलवाई जा सके.

वीडियो ग्रैब

नई दिल्ली: राजधानी के शालीमार बाग (Shalimar Bagh) इलाके में एक महिला की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. यह वारदात सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में भी कैद हो गई. यह हमला 19 नवंबर को हुआ. पिटाई के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. डिस्चार्ज होने के बाद पीड़िता ने आम आदमी पार्टी (AAP) की स्थानीय विधायक पर गुंडे भेज कर पिटवाने का आरोप लगाया है.

  1. महिला को लाठी-डंडे से पीटा
  2. 'आप' विधायक पर लगा आरोप
  3. दिल्ली पुलिस की जांच जारी

फुटेज से मिली तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक महिला के साथ कुछ पुरुष और महिलाएं लाठी-डंडों से मारपीट कर रहे हैं.

आप भी देखिए वीडियो

महिला को इतनी बुरी तरह पीटा गया था कि वो अपने पैरों पर खड़ी तक नहीं हो पा रही है. बीते मंगलवार को वह जैसे ही वो व्हीलचेयर से अस्पताल से बाहर आई तो उसने सबसे पहले CCTV फुटेज निकलवाई, ताकि कानूनी मदद के जरिए दोषियों को सजा दिलवाई जा सके.

विधायक पर आरोप

महिला की बेरहमी से पिटाई का ये वीडियो वायरल हो रहा है और पीड़िता ने हमला करवाने का आरोप आम आदमी पार्टी (AAP) की शालीमार बाग से विधायक वंदना कुमारी पर लगाया है. हालांकि पुलिस को दी गई शिकायत में विधायक का जिक्र जरूर है, लेकिन उनके खिलाफ FIR दर्ज नहीं है.

ये भी पढ़ें- यहां होगा 'आर्टिकल 370 मैच', गृह मंत्री अमित शाह की सीट का है मामला

फरार आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस का कहना है कि इस मामले में हमने दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा चुका है. इनके अलावा बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.

Trending news